ASIA CUP 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में ये बहस चल रही है की एशिया कप कहां होगा. इसी बीच खबरों के हवाले से ये बात सामने आई है की ACC ने पाकिस्तान के 'हाइब्रिड मॉडल' को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. इसका मतलब है की अब एशिया कप 2023 के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. जहां, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले 2 लीग मैच और फिर सुपर-4 के मुकाबले पल्लिकल या गाले में आयोजित होंगे.
पाकिस्तान का 'हाइब्रिड मॉडल' पास
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से नहीं छिन रही है. जी हां, ACC ने पाक के 'हाइब्रिड मॉडल' को हरी झंडी दिखा दी है. नतीजन अब भारत-पाकिस्तान मैच और सुपर-4 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे, जबकि बाकी 4 लीग मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित होंगे. हालांकि, अब तक इसपर आधिकारिक बया नहीं आया है.
मगर ACC के एक बोर्ड मेंबर ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर PTI को बताया, “ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी, सम्मानित एसीसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों में से एक को एशिया कप की समस्या का समाधान खोजने के लिए कहा गया था क्योंकि ज़्यादातर देश हाइब्रिड मॉडल के सपोर्ट में नहीं थे. मगर, फिलहाल चार गैर-भारत मैच - पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच और सुपर फोर के अन्य सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.”
हाइब्रिड मॉडल पर चल रही लंबे वक्त से चर्चा
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर, BCCI ने पहले ही साफ इनकार कर दिया था की टीम इंडिया कोई भी मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में PCB की तरफ से कई बयान आए और फिर बोर्ड ने 'हाइब्रिड मॉडल' की पेशकश की. इसके अनुसार, भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर और बाकी मुकाबले में पाकिस्तान में खेले जाएं. मगर, BCCI ने 'हाइब्रिड मॉडल' को भी स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, अब ताजा खबर तो यही है की ASIA CUP 2023 इसी मॉडल के अंतर्गत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : 'लगा दी पनौती', फाइनल के बीच डिविलियर्स पर अचानक क्यों फूट पड़ा फैंस का गुस्सा
HIGHLIGHTS
- श्रीलंका में होंगे भारत के मैच
- पाकिस्तान के हाथ में ही रहेगी एशिया कप की मेजबानी
- हाइब्रिड मॉडल हुआ मंजूर