BCCI Announced Team India For Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का नाम देखकर सभी हैरान रह गए. बोर्ड ने युवा खिलाड़ी को इस बड़े इवेंट के लिए भारतीय टीम में सरप्राइज एंट्री कराई है. इसके अलावा भी इस टीम में कई ऐसे प्वॉइंट्स हैं, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है, तो आइए यहां आपको बताते हैं...
Asia Cup 2023 के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,
स्टैंड बाई प्लेयर: संजू सैमसन
एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम की अहम बातें...
1- Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में तिलक वर्मा (Tilak Varma) की सरप्राइज एंट्री हुई है. वह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
2- संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
3- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंपी गई है, तो वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
4- रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.
5- स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को सौंपी गई है.
6- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
7- श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी पिछले काफी वक्त से फिटनेस हासिल करने के लिए NCA में वक्त बिता रहे थे.
Source : Sports Desk