Asia Cup 2023 Free Telecast: एशिया कप 2023 का अगस्त 30 अगस्त से हो रहा है. हालांकि भारत का मुकाबला 2 सिंतबर के दिन पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा. यह तो हो गई एशिया कप की बात. लेकिन फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है खुशखबरी ये कि एशिया कप 2023 के मुकाबले देखने के लिए आपको अपनी जेब पर खर्च नहीं बढ़ना होगा. दरअसल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा आपके लिए एशिया कप को फ्री में टेलीकास्ट करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग
आईपीएल 2023 के लिए जिओ ने कर दिया था कमाल
आपको याद होगा कि आईपीएल 2023 में जियो ने कमाल कर दिया था. आईपीएल के सभी मुकाबले फ्री में उसने अपने प्लेटफार्म जिओ सिनेमा पर दिखाए थे. इसका नतीजा यह हुआ कि रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप जिओ को मिली. वहीं दूसरी तरफ टीवी पर लोगों ने इस बार आईपीएल बहुत ही कम देखा. नतीजा ये हुआ कि स्टार नेटवर्क भी एशिया कप के सभी मुकाबले अपने डिज्नी हॉटस्टार एप पर फ्री में दिखाने का ऐलान कर दिया है. यानी फैंस इस समय दोहरी खुशी से झूम उठे हैं.
इससे पहले हजारों रुपए का हो जाता था खर्च
आपको याद होगा इससे पहले एशिया कप देखने के लिए पैकेज लेना पड़ता था. उसके अलावा आईपीएल देखने के लिए एक अलग प्लान लगता था. लेकिन अब फैंस के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा. या यूं कहें की बिल्कुल भी नहीं होगा तो भी यह बात ठीक है, ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आने वाले एशिया कप में सभी भारतीय फैंस दुआ करेंगे और टीम इंडिया की जीत पक्की होगी. भारत को अपना सफर 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ शुरू करना है. बड़ा मुकाबला है, बड़ा मंच है तो बड़ी प्लानिंग इंडिया के काम आएगी.
Source : Sports Desk