Asia Cup 2023 IND vs NEP: भारत और पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप 2023 का मुकाबला खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए. हम सभी क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे थे की मुकाबला रोमांचक होगा. लेकिन बारिश ने हमारे सभी मजे को किरकिरा कर दिया. हालांकि कोई बात नहीं, अगर भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले को जीत जाती है तो 10 सितंबर के दिन एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है. लेकिन गौर करिए अगर भारतीय टीम अगला मुकाबला जीत जाती है तब, अगर नहीं जीत पाती तो फिर क्या होगा? चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.
टीम इंडिया हारी तो हो सकती है एशिया कप से बाहर
देखिए जैसा आप जानते हैं कि पाकिस्तान भले ही कल मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाया, लेकिन फिर भी एक अंक के साधु सुपर 4 में क्वालीफाई कर गया है. क्योंकि उसने अपना पहला मुकाबला नेपाल के विरुद्ध जीत लिया था. अब वहीं बात भारत की आ जाती है भारतीय टीम का कल मुकाबला नेपाल के साथ होना है. अगर नेपाल ने भारतीय टीम को हरा दिया तो फिर टीम इंडिया एशिया कप 2023 से बाहर हो जाएगी और पाकिस्तान के साथ नेपाल सुपर-4 में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.
अति-आत्मविश्वास से टीम इंडिया को बचकर रहना होगा
इसलिए टीम इंडिया को कल नेपाल के साथ होने वाले मुकाबले में किसी भी सूरत में जीत दर्ज करनी ही होगी. हालांकि नेपाल की टीम है तो आसानी टीम इंडिया के लिए जरूर रहेगी पर क्रिकेट में कहां जाता है कि कोई सी भी टीम कभी भी अच्छा खेल दिखाकर बड़ी टीमों को भी मात दे सकती है. तो इसलिए भारतीय टीम को अति आत्मविश्वास से बचना होगा. सामने भले छोटी टीम है लेकिन अपनी पूरी ताकत के साथ मुकाबला खेलना होगा तभी जाकर बात बनेगी.
एशिया कप में हार का मतलब विश्व कप के लिए मुश्किल
अगर टीम इंडिया मुकाबला नहीं जीत पाई तो फिर भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2023 के दरवाजे बंद हो जाएंगे, और फिर आने वाले विश्व कप 2023 के लिए भी संकट के बदले और गहरे हो जाएंगे. क्योंकि ये विश्व कप 2023 भारत में ही हो रहा है और अगर एशिया में हम एशिया कप नहीं जीत पा रहे हैं, तो सवाल खड़े होना लाजमी है.
Source : Sports Desk