IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस 31 अगस्त से टूर्नामेंट का आगाज होगा और 17 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार Asia Cup का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. एशिया कप का सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान (Pakistan) में खेला जाएगा. इसके अलावा बचे हुए कुल 9 मुकाबले का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में होगा. हालांकि अभी मैचों का शेड्यूल और वेन्यू जारी नहीं हुआ है. बता दें कि Asia Cup के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भारत (India) और पाकिस्तान का एशिया कप के फाइनल में एक भी बार आमना-सामना नहीं हुआ है. भारत ने 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है.
एशिया कप में भारत-पाक का हेड टू हेड
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमे से 9 बार भारत ने जीत दर्ज हासिल की है. वहीं 7 बार पाकिस्तान को जीत मिली है.
पहली बार भारत ने जीता था एशिया कप
साल 1983-84 में भारत और पाकिस्तान पहली बार Asia Cup में भिड़े थे. भारत ने इस मुकाबले को 54 रनों से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 134 रनों ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni : कौन हैं एमएस धोनी के बड़े भाई? कई सालों बाद दोनों साथ में आए नजर, देखें तस्वीरें
वहीं साल 1988 एशिया कप के दूसरे सीजन सीजन में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से आमने-सामने थी. इस मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.
भारत को 1995 में पाकिस्तान से पहली बार मिली थी हार
साल 1995 में पहली बार Asia Cup में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों से करारी शिकस्त दिया था और अपनी पिछली दोनों हार का बदला लिया था. वहीं 1997 में खेला गया मुकाबला बारिस की वजह से बेनतीजा रहा था.
साल 2000 में भारत ने पाकिस्तान को 44 रनों से हराया था. वहीं साल 2004 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. शोएब मलिक (Shoaib Malik) की 143 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 54 रनों से शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, इस बार होगा धवस्त!
साल 2008 में भारत ने वापसी करते हुए पाकिस्तान 64 रनों से को हराया था. इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 95 गेंदों में 119 की शानदार पारी खेली थी. इस सीजन में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आई. पाकिस्तान ने यूनुस खान (Yunus Khan) की 123 रनों की पारी की बदौलत भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दिया था.
एशिया कप 2012 में विराट कोहली ने खेली थी 183 रनों की पारी
एशिया कप 2010 में भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी. इसका बाद एशिया कप 2012 में भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया था. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 183 रनों की शानदार पारी खेला है. उनकी 183 रनों की पारी एशिया कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं साल 2014 में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए भारत को एक विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें: Watch: IPL के बाद CSK के इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल, MPL में खेली तूफानी पारी, देखें वीडियो
एशिया कप 2016 में 83 रनों पर ही सिमट गई थी पाकिस्तान
साल 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 15.3 ओवरों में ही 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 83 रनों पर ही सिमट गई थी. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारत ने 9 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी.
एशिया कप 2018 में भारत ने जीते थे दोनों मैच
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान का दो बार भिड़ंत हुई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में दोनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. पहले मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट शिकस्त दिया था.
एशिया कप 2022 से कोहली ने की थी फॉर्म में वापसी
एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. 28 अगस्त 2022 को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. रवींद्र जडेजा और विराट कोहली ने 35-35 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हार्दिक ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया था. इसके बाद इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.