IND vs PAK jasprit bumrah: एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया का मुकाबला 10 तारीख को पाकिस्तान के साथ है. टीम के लिए मुकाबला जीतना जरूरी है क्योंकि पाकिस्तान पहले ही बांग्लादेश को हराकर पहले नंबर पर काबिज हो गई है. टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने फीकी-फीकी नजर आई थी. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जमकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था. हालांकि बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया. लेकिन अब टीम इंडिया को कोई भी कमी नहीं छोड़नी है. इसके लिए टीम इंडिया के साथ एक हीरो ने वापसी कर ली है.
जसप्रीत बुमराह की हुई टीम में वापसी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. जसप्रीत बुमराह पहले मुकाबले के बाद निजी वजहों के चलते भारत वापस आ गए थे. लेकिन एक बार फिर से टीम के साथ बुमराह जुड़ चुके हैं. निजी वजहों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. जिसकी वजह से वो भारत अपने घर आ गए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
बुमराह की अगर पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो वो शानदार रहे हैं. अपने करियर के 20 फीसदी विकेट बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए हैं. ये तो जब है टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ ज्यादा मैच नहीं खेलती है. इसलिए कहा जा सकता है कि मैच से पहले बुमराह का टीम में जुड़ना भारत के लिए राहत भरी खबर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण
बारिश बन सकती है विलेन
वहीं 10 तारीख को कोलंबो के मौसम की बात करें तो बेहद ही खराब है. मौसम विभाग के अनुसार 90 फीसदी चांस बारिश के हैं. इसिलए एक बार फिर से फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. अगर मुकाबला रद्द हुआ तो इसका फायदा पाकिस्तान को होगा. वहीं भारत के लिए सुपर 4 और मुश्किल हो जाएगा.
Source : Sports Desk