Advertisment

PAK vs NEP Dream 11: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले की ये है ड्रीम 11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान

PAK vs NEP Dream 11: पहले मुकाबले में क्या रह सकती है ड्रीम 11 की टीम.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 pak vs nep dream 11 playing 11 team prediction in hindi

asia cup 2023 pak vs nep dream 11 playing 11 team prediction in hindi ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

PAK vs NEP Dream 11: कल यानि 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा. उम्मीद है कि नेपाल की टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश के जैसे कमाल का क्रिकेट खेले. हालांकि वनडे फॉर्मेट है तो पाकिस्तान के लिए कुछ हद तक आसानी रह सकती है. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है. हालांकि कल के मुकाबले में टॉस भी अहम योगदान दे सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले मैच के लिए Dream 11 क्या रह सकती है. जिससे आप घर बैठे मैच के साथ-साथ पैसा कमा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 'मैं उस मैच में खुद हैरान था...', Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी पर Virat Kohli का बयान

PAK vs NEP Dream 11:

कप्तान: शाहीन अफरीदी

उपकप्तान: बाबर आजम

विकेटकीपर: मोहम्मद रिज़वान

बल्लेबाज: रोहित पौडेल, फखर जमान, आसिफ शेख

ऑलराउंडर: दीपेंद्र सिंह, शादाब खान

गेंदबाज: कर्ण केसी, हारिस रऊफ, नज़वाज़

Pak vs Nep Probable Playing 11:

पाकिस्तान:

इमाम-उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नजवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह, उसामा मीर

नेपाल:

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी

हम सभी क्रिकेट के फैंस इस उम्मीद में हैं कि पहला मुकाबला धमाकेदार हो जाए, तो क्या ही कहने. हालांकि 2 सिंतबर के दिन महामुकाबला है. भारत और पाकिस्तान के बीच में भिड़ंत होनी है. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक 2-2 शतक जड़ चुके हैं. हालांकि रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा कोहली से आगे हैं. Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.4 की औसत से 720 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले है. रोहित का हाई स्कोर 140 रन रहा है. 

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 Babar azam asia cup News in Hindi asia cup updates PAK vs NEP PAK vs NEP Dream 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment