Pakistan Name on Jersey Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 चल रहा है. जिसमें दो मुकाबले भी हो चुके हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपने मुकाबले जीत लिए हैं. उम्मीद के अनुसार दोनों मुकाबले रहे हैं. हालांकि शुरुआत में लग रहा था कि बांग्लादेश और नेपाल की टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है, लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपने मैच को अच्छे से संभाला. हालांकि जीत तो पाकिस्तान की हुई. लेकिन एक बड़ी समस्या भी टीम के साथ हो गई है और यह समस्या इतनी बड़ी है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.
वजह है बड़ी
दरअसल हुआ ये है कि पाकिस्तान की जर्सी पर उनके देश का नाम नहीं लिखा है. अगर आप एशिया कप को देखेंगे तो वहां पर होस्ट करने वाली कंट्री का नाम लोगो के पास होता है. पर पाकिस्तान और श्रीलंका की जर्सी पर नाम नहीं दिखाई दे रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लिए लोग तरह-तरह की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पल्लेकेले में रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह के आंकड़े देख पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश!
पीसीबी ने किया मामला साफ
जब इसके बारे में पीसीबी से पूछा गया तो एक नई बात सामने आई है. बात ये कि साल 2016 के बाद से यह प्रथा शुरू हुई थी कि होस्ट कंट्री का नाम जर्सी पर लिखा जाएगा. लेकिन इसी साल से इस प्रथा को बंद कर दिया गया है. यानी किसी भी होस्ट कंट्री का नाम लोगो के पास नहीं होगा. तो ऐसे में सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है वह आधा सच और आधा झूठ है. सच तो यही है कि पाकिस्तान का नाम नहीं है. लेकिन झूठ ये है कि इससे पाकिस्तान की बेइज्जती हुई है.
एसीसी ने बदल दिए नियम
इस साल से एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने नियम बदल दिए हैं. अब केवल जर्सी पर एशिया कप का लोगो नजर आएगा. उस पर होस्ट कंट्री का नाम नहीं दिखाई देगा. ये इसी साल से लागू हुआ है, खैर कल का दिन बड़ा है. बड़ा दिन इसलिए क्योंकि भारत के सामने पाकिस्तान अपनी चुनौती पेश करेगा. हम सभी क्रिकेट फैंस उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम को आसानी से मात दे दे.
HIGHLIGHTS
पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपने मुकाबले जीत लिए हैं
एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने नियम बदल दिए हैं
अब केवल जर्सी पर एशिया कप का लोगो नजर आएगा
Source : Sports Desk