Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए 3 टीमों का ऐलान, भारत-श्रीलंका और अफगानिस्तान का इंतजार

Asia Cup 2023 : इस साल का एशिया कप पाकिस्‍तान और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसका आगाज 30 अगस्‍त से होगा. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर से करेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
एशिया कप के लिए 3 टीमों का ऐलान, भारत-श्रीलंका का इंतजार

एशिया कप के लिए 3 टीमों का ऐलान, भारत-श्रीलंका का इंतजार( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा है. हालांकि पाकिस्तान में सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपनी सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप इस साल वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा, क्योंकि अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. वहीं एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा. यानी की सभी पिच करीब-करीब समान होंगी. ऐसे में इस टूर्नामेंट की सभी 5 टीमों की तैयारियां भी हो जाएंगी.   

एशिया कप के लिए पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीम का ऐलान 

एशिया कप 2023 के लिए अब तक तीन टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, लेकिन टीम इंडिया का अबतक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोट्स की माने तो एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 अगस्त को हो सकता है. फैंस टीम इंडिया की ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वक्त टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर हैं. सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा. इसमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे समय बाद वापसी हो रही है. ऐसे में उनकी फिटनेस पर भी टीम मैनेजमेंट की नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: किंग कोहली को हुए 15 साल, अभी तक का सफर रहा धमाकेदार

इसके अलावा टीम इंडिया के दो स्‍टार खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस का भी इंतजार हो रहा है.  NCA से इन दोनों खिलाड़ियों को हरी झंडी मिली है तो इनको भी एशिया कप के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा. इस बीच एशिया कप के लिए अब तक 6 टीमों ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने सबसे पहले टीम की घोषणा की थी. इसके बाद तक नेपाल और बांग्लादेश की टीमों का भी ऐलान हो गया है. अब भारत श्रीलंका और अफगानिस्तान का इंतजार है. 

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की टीम : रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नाजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शरीफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, मोहम्मद नईम। 

India vs Pakistan भारत बनाम पाकिस्‍तान Team India Indian Cricket team asia-cup-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 asia cup 2023 all team squad team india asia cup squad
Advertisment
Advertisment
Advertisment