एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया, पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. अगर टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी तो साल 2008 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. पिठले 15 सालों से टीम इंडिया, कोई भी मुकाबला खेलने पाकिस्तान नहीं गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने का अपना विकल्प खुला रखा है. लेकिन टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या फिर नहीं भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही पक्का हो पाएगा. आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई की आम बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले राज्य संघों को एक परिपत्र भेजा गया है. जिसमें अगले साल यानि की एशिया कप 2023 के लिए महिला और पुरुष को भी सूचीबध्द कि गया है.
अगले साल यानि की साल 2023 में तीन वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिनमें महिला टी20 वर्ल्ड कप, महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप औप पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप शामिल है. टीम इंडिया एशिया कप 2023 को छोड़कर सभी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही तय हो पाएगा कि टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी की नहीं.
यह भी पढ़ें: Womens IPL: BCCI ने फैंस को दी खुशखबरी, महिला आईपीएल के लिए जारी किया सर्कुलर
आपको बता दें कि टीम इंडिया साल 2008 में खेले गए एशिया कप के बाद से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं की है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से क्रिकजब ने जानकारी दी है कि यह हमेशा की तरह भारत सरकार की मंजूरी के अधीन होगा. जबकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो भारत साल 2023-2027 के चक्र में पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला में शामिल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: Virat Kohli के इस रिकॉर्ड को अब तक नहीं तोड़ पाए बाबर और रिजवान
साल 2023 से 2027 के चक्र के अनुसार टीम इंडिया (पुरुष) 38 टेस्ट मुकाबले खेलेगी. जिसमें 20 टेस्ट मुकाबले घर में ही खेलेगी और 18 टेस्ट मुकाबले विदेशी सरजमीं पर खेलेगी. जबकि 42 वनडे मुकाबले खेलेगी. 21 वनडे मुकाबले टीम इंडिया घर में खेलेगी और इतने ही मुकाबले विदेशी सरजमी पर खेलेगी. इस दौरान टीम इंडिया 61 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी. जिसमें 31 मुकाबले घर में और 30 विदेशी सरजमी पर खेलेगी.
Source : Sports Desk