Advertisment

Asia Cup 2023: दूर करनी होगी टीम को ये कमियां, तभी जीत पाएंगे एशिया कप

Asia Cup 2023: भारतीय टीम को पांच साल बाद एशिया कप अपने नाम करना है तो इन कमियों को दूर करना होगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 team india should do this for win this season

asia cup 2023 team india should do this for win this season( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Asia Cup 2023: 12  जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इसके बाद होना है एशिया कप 2023. अब की बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. विश्व कप को देखते हुए एसीसी ने ये फैसला लिया है. टीम के पास शानदार मौका है कि अपनी तैयारियों को पुख्ता किया जाए. हालांकि टीम को पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर ध्यान देने की जरुरत है. उम्मीद करते हैं कि टीम आसानी से वेस्टइंडीज को हराकर एशिया कप में बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी.

बल्लेबाजी में सुधार की है गुंजाइश

टीम को अपने हर विभाग पर काम करने की जरुरत है. पहले बात करते हैं बल्लेबाजी के बारे में. सलामी जोड़ी के रूप में टीम के पास रोहित के साथ गिल मौजूद हैं. टीम को कोशिश करनी होगी कि पहली साझेदारी कम से कम 50 रन के स्कोर के पार जाए. तभी जाकर टीम के लिए जीत की राह आसान हो सकती है.

फील्डिंग पर टीम को करनी होगी मेहनत

बल्लेबाजी की बाद बात आती है फील्डिंग की. फील्डिंग भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में काफी हल्की रही थी. टीम ने आसान कैच भी ड्रॉप किए थे. जिसका नतीजा हम सभी के सामने है. इसलिए एशिया कप में ये लापरवाही टीम पर भारी पड़ सकती है. एक भी कैच अगर छूटा तो समझो कि मैच भी गया हाथ से.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : अगर सेमीफाइनल में भारत-पाक की हुई भिड़ंत तो शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव, ये है BCCI और ICC का प्लान

गेंदबाजी में जोश की है कमी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय गेंदबाजों के अंदर जोश एक दम सा खत्म नजर आया. टीम के लिए विकेट गेंदबाज ले ही नहीं पा रहे थे. इसलिए एशिया कप 2023 में अगर वही थकान और सुस्ती बॉलर्स पर दिखाई दी तो फिर समस्या बड़ी हो सकती है. 

asia-cup-2023 asia-cup-news asia cup latest updates asia cup updates asia cup team india asia cup updates in hindi
Advertisment
Advertisment