Advertisment

Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर, CSK को बना चुका है चैंपियन

Team India Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए जल्द ही प्रैक्टिस शुरू करेगी. टीम इंडिया के कैम्प में चेन्नई सुपर किंग्स के एक तेज गेंदबाज की एंट्री होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर

Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Team India Asia Cup 2023 Tushar Deshpande : एशिया कप के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. टूर्नामेंट का 30 अगस्त से आगाज हो रहा है. वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु के करीब अलूर में 6 दिन का कैंप शुरू करेगी, जो विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगा. टीम इंडिया के कैंप में तीन खास गेंदबाजों को शामिल किया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने मुंबई के तीन गेंदबाजों को टीम इंडिया के प्रैक्टिस कैंप शामिल करने का प्लान बनाया है. इसमें एक गेंदबाज एमएस धोनी की CSK टीम का हिस्सा है.  

BCCI ने IPL की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को टीम इंडिया के कैंप में रिपोर्ट करने के लिए कहा है. इसके अलावा ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन और लेग आर्म स्पिनर शम्स मुलानी को भी कैंप में शामिल किया है. तुषार और कोटियन इस समय मुंबई की सीनियर टीम के साथ तमिलनाडु के सेलम में है. यहां मुंबई की टीम एक घरेलू टूर्नामेंट खेल रही है. 

यह भी पढ़ें: Watch: चांद पर पहुंचा भारत, एमएस धोनी ने इस अंदाज में सेलिब्रेट की Chandrayaan-3 की लैंडिंग, वीडियो हो रहा वायरल

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'ये तीनों गेंदबाज टीम इंडिया के कैंप में बतौर नेट बॉलर्स शामिल होंगे. इसके अलावा कर्नाटक के भी 5 गेंदबाजों को रिपोर्ट करने के लिए रहा गया है.' 

एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. Asia Cup में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा. इसके बाद Team India अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ खेलने उतरेगी.  

यह भी पढ़ें: Asia Cup में खेलने के लिए रोहित-कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को करना होगा ये काम, BCCI ने रखी बड़ी शर्त

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Team India Rohit Sharma MS Dhoni Indian Cricket team asia-cup-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Tushar Deshpande asia cup 2023 team india shams mulani team india practice camp for asia cup team india practice asia cup 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment