Asia Cup 2023 India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच एशिया कप की मेजबानी को लेकर चल रहा तकरार अब और ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. एशिया कप के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा. बीसीसीआई ने अपने इस फैसले से पाकिस्तान बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. इससे पहले रमीज रजा बीसीसीआई के फैसले को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं और उन्होंने भारत में इसी साल अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड नहीं खेलने का धमकी भी दी थी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से क्यों खौफ खाती है ऑस्ट्रेलिया? आंकड़े देख उड़ी है कंगारू टीम की नींद!
बीसीसीआई के सचिव और ACC के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिये बहरीन पहुंचे हैं. यह बैठक पीसीबी चेयरमैन (PCB Chainman) नजम सेठी (Najam Sethi) के अनुरोध पर बुलायी गई थी. दैनिक जागरण पर छपी एक खबर मुताबिक जय शाह एशिया कप के फैसले को लेकर अभी भी अडिग हैं. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. एशिया कप 2023 के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: डुप्लीकेट बॉलर से मदद, पिच में गड्ढे, भारत में जीतने के लिए कंगारू टीम की हथकंडे
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने इमरजेंसी मीटिंग की मांग की थी. इस मांग को एशिया क्रिकेट काउंसिल ने मान लिया था. इसी वजह से जय शाह बहरीन पहुंचे हैं. इसमें एशिया कप 2023 को लेकर फैसला होना था. पिछले साल दिसंबर में एसीसी चेयरमैन जय शाह ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया था और एशिया कप की जगह का जिक्र नहीं किया गया था. इसके बाद नजम सेठी ने शाह पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था.
जय शाह के बयान के बाद मचा था बवाल
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था. लेकिन भारत और पाक के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी की वजह से बीसीसीआई ने टीम भेजने से इंकार कर दिया. बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि इसे कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. उस समय पीसीबी के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने ऐसा होने पर भारत में अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड से हटने की धमकी भी दी थी.