/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/24/whatsapp-image-2023-05-08-at-75410-pm-69.jpeg)
asia cup 2023 these 2 batsman is going to rock in coming season( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023: आने वाले कुछ महीने क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाले हैं. पहले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 खेला जाएगा. इसके खत्म होने के चंद दिनों बाद ही 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो जाएगा. दोनों ही टूर्नामेंट में आपको भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे. BCCI ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया. चीफ सिलेक्टर अजीत अगर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने 17 सदस्यीय स्क्वाड चुनी है, जिसमें तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी को मौका मिला है. वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें ना देखकर सभी हैरान रह गए. आपको बताते हैं कि आने वाले एशिया कप 2023 में कौन से दो बल्लेबाज कमाल करते हुए दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग
विराट कोहली
इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली ने टीम इडिया के लिए समय-समय पर कमाल का खेल दिखाया है. बड़ी सीरीजों में टीम को आसान से जीत दिलाई है. इसलिए एशिया कप 2023 में सभी की नजर एक बार फिर से किंग कोहली के ऊपर रहेंगी. हालांकि कोहली अभी अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन इसके बाद भी जोश के साथ अनुभव कोहली के पास मौजूद है.
शुभमन गिल
शुभमन गिल पिछले आईपीएल 2023 से शानदार खेल दिखा रहे हैं. इसी की वजह से शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए एक अहम सदस्य बन गए हैं. आने वाले एशिया कप में सभी शुभमन गिल से यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम के लिए अच्छी शुरुआत वो दिला सकें.
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
Source : Sports Desk