Asia Cup 2023: 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इसके बाद होना है एशिया कप 2023. अब की बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. विश्व कप को देखते हुए एसीसी ने ये फैसला लिया है. टीम के पास शानदार मौका है कि अपनी तैयारियों को पुख्ता किया जाए. हालांकि टीम को पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर ध्यान देने की जरुरत है. उम्मीद करते हैं कि टीम आसानी से वेस्टइंडीज को हराकर एशिया कप में बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी. आपको बताते हैं कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या रह सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : World Cup 2023 से पहले इस दिन हो सकता है भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना!
ओपनिंग में रहेंगे गिल और रोहित
ओपनिंग टीम इंडिया के लिए एशिया कप में अहम होने जा रही है. टीम के लिए इस बार गिल और रोहित ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में दोनो ही ओपनर पर जिम्मेदारी होगी कि टीम को शानदार शुरुआत दिलाएं.
मध्य क्रम में जिम्मेदारी इन बल्लेबाजों पर
मध्य क्रम की बात करें तो टीम के पास शानदार बल्लेबाज हैं. कोहली के साथ अय्यर और केएल राहुल साथ दे सकते हैं. तीनों ही बल्लेबाज अगर चल गए तो समझ लीजिए कि टीम को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : 'कोहली के साथ मैदान पर कोई था..', T20 WC 2022 को लेकर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ओपनर- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (c)
मध्य क्रम - विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल
विकेटकीपर- संजू सैमसन
ऑलराउंडर - हार्दिक पंड्या (vc), रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
स्पिनर - युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज.