Advertisment

Asia Cup 2023 : नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हॉइब्रिड मॉडल पर छलका बाबार आजम का दर्द, कहा- अच्छा होता अगर...

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास एशिया कप की मेजबानी अधिकार हैं, लेकिन जय शाह की अगुवाई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड मॉडल को चुना. ऐसे में सिर्फ 4 मैच की खेले जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हॉइब्रिड मॉडल पर छलका बाबार आजम का दर्द

नेपाल के खिलाफ मैच से पहले हॉइब्रिड मॉडल पर छलका बाबार आजम का दर्द( Photo Credit : Social Media)

Babar Azam On Asia Cup 2023 Hybrid Model : एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी के अधिकार के बावजूद वहां पर सिर्फ 4 मैचों का ही आयोजन किया जाएगा. वहीं फाइनल सहित बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. दरअसल टीम इंडिया ने सुरक्षा की वजह से  पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला लिया गया. अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लेकर दर्द छलका है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच से पहले कहा है कि अगर इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होता तो अच्छा होता.

Advertisment

बाबर ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर आप मुझसे पूछो तो अच्छा होता अगर पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान आयोजित करता, लेकिन दुर्भाग्य से इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता. पेशेवर होने के नाते हमें जो भी कार्यक्रम दिया गया है हम उसके लिए तैयार हैं. इनमें यात्रा करना और लगातार मैच खेलना भी शामिल हैं और हम इसके लिए तैयार हैं.'

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : राहुल द्रविड़ ने 18 महीने पहले ही तय कर लिया था नंबर-4 और 5 का खिलाड़ी, खुद किया खुलासा

बाबर आजम की टीम देगी बेस्ट

Advertisment

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, 'हमारे कोच और सहयोगी स्टाफ ने प्लान बनाया है कि हम प्रत्येक खिलाड़ी का कितना उपयोग करेंगे और हम यात्रा भी उसी हिसाब से करेंगे. जिससे हमारे यात्रा कार्यक्रम को आराम करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.'

भारत के खिलाफ होगा हाई वोल्टेज वाला मुकाबला

बाबर आजम ने कहा, 'हम इस लय को जारी रखना चाहते हैं. भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच हाई इंटेंसिटी वाला गेम होगा और हम उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहते हैं' बाबर आजम की टीम इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. उनकी अगुवाई में इस वक्त पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप में इस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, विरोधी टीमों को दी चेतावनी

Babar Azam कहा, 'मुझे टीम को एक अलग स्तर पर ले जाने और मानसिकता बदलने की जरूरत थी. अब, हमारे पास टॉप -10 में कम से कम 3-4 खिलाड़ी हैं और जब आप एक पैमाना निर्धारित करते हैं, तो उम्मीदें होंगी और आपको उन उम्मीदों को पूरा करना होगा. प्रदर्शन ऐसा करना होगा कि टीम को जीत हासिल हो'

asia-cup-2023 बाबर आजम PAKISTAN CRICKET TEAM पाकिस्तान बनाम नेपाल asia-cup यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Babar azam Pakistan vs Nepal पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड Pakistan Cricket Board
Advertisment
Advertisment