BAN vs SL Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का दूसरा आज (31 अगस्त) बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है. हाल ही में घरेलू वनडे सीरीज में अफगानिस्तान से हार के बाद बांग्लादेश का लक्ष्य मजबूत वापसी करना होगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि इस ग्रुप की तीसरी टीम अफगानिस्तान है. ऐसे में इन तीनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. किसी भी टीम के लिए अगले राउंड का टिकट हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है. हालांकि बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही देश अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं.
श्रीलंकाई खिलाड़ी दुश्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, वानिदु हसारंगा और दिलशान मधुशंका चोट की वजह से एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. जबकि कुसल परेरा अभी भी कोविड-19 से नहीं उबरे हैं. इन झटकों से पहले भी श्रीलंकाई टीम का इस साल की शुरुआत में वनडे में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. उन्हें साल के शुरू में भारत के हाथों 0-3 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर न्यूजीलैंड ने भी उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं बांग्लादेश की टीम भी खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने अपने दो नन्हें फैंस को दिया स्पेशल गिफ्ट, माही का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है. ऐसे में मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा. इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिल सकती है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
Sri lanka Playing 11- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
Bangladesh Playing 11- मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.