BCCI On Jay Shah Pakistan Visit: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का मसला अब सुलझता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं. फैंस इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डरबन में ICC की मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चर्चा हुई, जिसके बाद अब जल्द ही टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप का पूरा शेड्यूल (Asia Cup Schedule) 14 जुलाई को जारी किया जाएगा. वहीं इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया में इस मुलाकात के बाद यह खबरें भी सामने आई कि BCCI सचिव जय शाह एशिया कप के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे.
अब इन अफवाहों पर बीसीसीआई का बयान आया है. BCCI की ओर से साफ कर दिया गया है कि एशिया कप 2023 के लिए ना तो टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी और ना ही सचिव जय शाह जायेंगे. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल इस पूरे मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि जो भी खबरें हैं, वे पूरी तरह से झूठी हैं. इस तरह की कोई बात नहीं हुई. भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जाएंगे. सिर्फ एशिया कप का कार्यक्रम तय किया गया है.
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एशिया कप को लेकर हुई इस मीटिंग को लेकर कहा, "बीसीसीआई सचिव जय शाह ने PCB प्रमुख जफा अशरफ से मीटिंग की और एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूम दिया गया. ये तय हो गया है की टूर्नामेंट के 4 लीग मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके बाद श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे, जिसमें भारत VS पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हाईवोल्टेज मैच भी शामिल है. ऐसी कोई चर्चा नहीं है कि भारत पाकिस्तान की जर्नी करेगा या हमारे सचिव वहां जाएंगे. सिर्फ शेड्यूल का फाइनल हुआ."
पाकिस्तान के पास हैं मेजबानी के अधिकार
Asia Cup 2023 का आगाज 31 अगस्त से होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी को लेकर आईं रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी संभावना है की भारत और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में खेला जा सकता है. पाकिस्तान अपने घर पर सिर्फ एक ही मैच खेलेगा, वो भी नेपाल के साथ. इसके अलावा वो भी अपने बचे हुए सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगा. जानकारी के लिए बता दें, साल 2016 के बाद ये पहला मौका होगा, जब उपमहाद्वीप में एशिया कप का आयोजन होगा.