एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. लगातार दो बार की एशिया चैंपियन रही टीम इंडिया इस बार एशिया कप में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान (Pakistan) और हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) को हराकर एशिया कप में आगाज तो अच्छा किया था, लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका (Sri Lanka) से हार का सामना करना पड़ा. टी20 वर्ल्ड से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप में टीम इंडिया की प्रदर्शन पर चर्चा की गई थी. इस चर्चा में यह बात सामने आई है कि भारत की मिडिल ऑर्डर तेजी से रन बनाने में नाकाम रहा. BCCI ने इसपर चिंता भी जताई गई है.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हां, एशिया कप के प्रदर्शन पर चर्चा की गई. निश्चित तौर पर समस्याओं की बजाए समाधान पर ध्यान दिया गया. इस पर चर्चा हुई कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. बीच के ओवरों में बल्लेबाजी एक मुद्दा था खासकर 7वें से लेकर 15वें ओवर के बीच बल्लेबाजी, जहां हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम थिंक टैंक इससे अवगत है और हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरतों के अनुसार अपना खेल बदल सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2007: पाक के खिलाफ जब विकेट के पीछे बैठ गए थे एमएस धोनी, पलट गया था मैच
सीनियर अधिकारी ने आगे कहा, 'बीच के ओवरों में बल्लेबाजी एक मुद्दा था विशेषकर सातवें से लेकर 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी जिसमें हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम थिंक टैंक इससे अवगत है और हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरतों के अनुसार अपना खेल बदल सकते हैं.'
एशिया कप में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. भारत की ओर से मिडिल ऑर्डर में धीमी पारी खेली गई है. पाकिस्तान के खिलाफ सातवें से 15वें ओवर तक भारत ने 59 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए. यहां तक की एक छोटी हांगकांग के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में भारत ने महज 62 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में भी भारत ने 7 से 16 ओवरों के बीच 62 रन ही बनाए. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 78 रन बनाए थे जो एक अच्छा रन था