ASIA CUP 2023 : एशिया कप 2023 को शुरू होने में अब 2 हफ्तों का समय भी नहीं बचा है. 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी अंगारों पर चलते नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद नईम हैं, जिन्होंने एशिया कप की तैयारी का ये अनोखा तरीका निकाला है.
अंगारों पर चलते दिखे मोहम्मद नईम
एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद नईम ने टूर्नामेंट से पहले प्रेशर को हैंडल करने का अनोखा तरीका निकाला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें नईम अंगारों पर नंगे पैर चलते दिख रहे हैं. 3 कदम अंगारों पर रखने के बाद नईम एक गीले बोरे पर पैर रखते हैं. वीडियो के कैप्शन में 'माइंड-ट्रेनिंग' दिया गया है. हालांकि, वीडियो को देखकर फैंस कई तरह से मजे ले रहे हैं. कुछ ने तो ये तक कह दिया है कि, बांग्लादेशी खिलाड़ी एशिया कप 2023 जीतने के लिए काला जादू कर रहा है.
31 अगस्त को पहला मैच खेलेगा बांग्लादेश
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. जहां, बांग्लादेश क्रिकेट टीम 31 अगस्त को अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान में खेलेगा. इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. बोर्ड ने टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को सौंपी है. बता दें, बांग्लादेश की टीम ने अब तक एक भी बार खिताबी जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में इस बार शाकिब अपनी टीम को हर हाल में जीत दिलाकर इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेंगे.
यहां देखें ASIA CUP 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, मेहंदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो तौहिद हृदॉय, मुशफीकुर रहीम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, शरीफुल इस्लाम, एबादत हुसैन, मोहम्मद नईम, अफीफ हुसैन.
Source : Sports Desk