Asia Cup 2022: 'एशिया कप बदल देगा Virat Kohli का करियर', पूर्व पाक क्रिकेट की भविष्यवाणी

एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली को लेकर एक भविष्यवाणी की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि एशिया कप विराट कोहली के करियर को बदल देगा.

एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली को लेकर एक भविष्यवाणी की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि एशिया कप विराट कोहली के करियर को बदल देगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
kohlivivo

Virat Kohli( Photo Credit : File Photo)

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का है. इंग्लैंड दौरे के बाद विराट विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था. विराट लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साल 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है. अब विराट कोहली एशिया कप में मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में उनके पास अपने पुराने फॉर्म के वापस पाने का शानदार मौका है. 

Advertisment

एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली को लेकर एक भविष्यवाणी की है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि एशिया कप विराट कोहली के करियर को बदल देगा.

उन्होंने कहा, 'एशिया कप विराट कोहली के करियर को बदल के रख देगा. यह टूर्नामेंट उनके करियर को लंबा करने के लिए महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि वह अच्छा करेंगे. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि कोहली टीम पर बोझ हैं अगर वह रन स्कोर नहीं करते हैं. इसलिए उन्हें ध्यान से सोचने की जरूरत है कि वह कैसे वापसी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अय्यर, सैमसन और गिल जैसे बल्लेबाज मौके का इंतजार कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: Trent Bold ने न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को किया अलग, परिवार को देंगे प्राथमिकता

कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस बात का जिक्र किया है कि विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आना चाहिए. लेकिन कनेरिया को लगता है कि विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. लेकिन सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर रखूंगा और उसके बाद कोहली को. कोहली को सेट होने और ध्यान से खेलने के लिए कुछ समय चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें चार पर बल्लेबाजी करना चाहिए. 

Former Pakistani cricketer इंडियन प्रीमियर लीग 202 former pak cricketer Danish Kaneria kl-rahul Asia cup 2022 Rohit Sharma india vs pakistna Virat Kohli pakistani cricketer Pakistan vs india india vs pakistan asia cup Team India विराट कोहली team india squad asia cup
Advertisment