India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मामला सुलझता हुआ नजर आ रहा है. एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया अपना मैच किसी और देश में खेलेगी. लेकिन इन सबके बीच बयानबाजी भी जारी है. पाकिस्तान के क्रिकेटर इमरान नजीर ने कहा है कि टीम इंडिया सिक्योरिटी की वजह से बल्कि हार की डर से वह पाकिस्तान नहीं आ रही है.
नादिर अली पॉडकास्ट पर इमरान नजीर ने कहा, 'भारतीय टीम के पाकिस्तान में नहीं आने की वजह सिक्योरिटी बिल्कुल भी नहीं है. आप देखिए पिछले दिनों में कितनी सारी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम भी यहां आई है. तो सुरक्षा का हवाला देना सिर्फ एक ढोंग है. असल बात यह है कि भारतीय टीम इसलिए पाकिस्तान नहीं आना चाहती क्योंकि उन्हें यहां हार का डर है.'
भारत आखिरी बार 2006 में किया था पाकिस्तान का दौरा
भारत आखिरी बार साल 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां उसे टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि वनडे सीरीज में जीत हासिल हुई थी. इसके बाद मुंबई में हुए 26/11 आतंकी अटैक के बाद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाना बंद कर दिया. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने भारत को दो बार दौरा किया. आखिरी बार साल 2012/13 में पाकिस्तान की टीम भारतीय दौरे पर आई थी और दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेला गया था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान की टीम सिर्फ वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या एशिया कप में ही एक दूसरे से टकराती है और वह भी दूसरे देशों में आयोजित होती है.
'भारत के लोग हार बर्दाश्त नहीं कर पाते'
इमरान नजीर कहते हैं, 'लोग भारत-पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं क्योंकि इसका एक्साइटमेंट लेवल अलग ही होता है. पूरी दुनिया यह बात जानती है. एक क्रिकेटर होने के नाते हम भी महसूस करते हैं कि क्रिकेट को हर जगह पहुंचाने के लिए भारत-पाक मैच होते रहने चाहिए. हम पहले भी आपस में मैच खेलते रहे हैं. दोनों टीमें बहुत संतुलित हैं लेकिन भारत के लोग हार बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. यह तो खेल है, कुछ आप जीतेंगे तो कुछ आप हारेंगे भी.'