IND vs BAN Live Updates: एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबला में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 133 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल 34 गेंद में 42 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं तंजीम हसन साकिब और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि महेदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली.
266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. कप्तान रोहित शर्मा पारी की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अपने डेब्यू करने वाले तंजीम हसन शाकिब ने रोहित को अपना शिकार बनाया. इसके बाद डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. हसन ने 5 रन के स्कोर पर तिलक वर्मा को चलता किया. टीम इंडिया को तीसरा झटका मेहदी हसन ने दिया. केएल राहुल 19 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ईशान किशन के रूप में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा. ईशान सिर्फ 5 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को 5वां झटका लगा. सूर्या शाकिब अल हसन की गेंद पर 26 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए. रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को 6वां झटका लगा. सिर्फ 7 रन बनाकर जडेजा पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल के रूप में 7वां झटका लगा. गिल इस मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए हैं. भारत के सामने जीत के लिए 266 रन की चुनौती है. शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली. शार्दुल ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए.
-
Sep 15, 2023 23:09 IST
-
Sep 15, 2023 23:07 IST
IND vs BAN LIVE Updates: टीम इंडिया फाइनल से पहले बांग्लादेश से हार गई. टीम इंडिया को 6 रन से मात मिली है. है. हालांकि टीम इंडिया ने कई बड़े बदलाव इस मुकाबले में किए थे.
-
Sep 15, 2023 23:00 IST
IND vs BAN LIVE Updates: टीम इंडिया को नौवां झटका लग गया है. अब बस एक विकेट ही हाथ है. शमी के ऊपर जिम्मेदारी है कि वो मैच जिताएं.
-
Sep 15, 2023 23:00 IST
भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अक्षर पटेल आउट हो गए हैं. भारत का एक विकेट बचा है और 8 गेंद में जीत के लिए 12 रन बनाने की जरूरत है. क्रीज पर शमी और प्रसिद्ध कृषणा हैं.
-
Sep 15, 2023 22:42 IST
अक्षर पटेल से सारी उम्मीद
शुभमन गिल के आउट होने के बाद सारी उम्मीद अब अक्षर पटेल से है. भारत को 22 गेंद में 35 रन की जरूरत है. 7 विकेट गिर चुके हैं. शार्दुल क्रीज पर मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 22:25 IST
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को 209 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में 7वां झटका लगा है. गिल इस मैच में 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. भारत को अभी जीत के लिए 38 गेंदों में 57 रन और बनाने हैं.
-
Sep 15, 2023 22:00 IST
IND vs BAN LIVE Updates: गिल ने आज के मैच में अपना 5वां शतक पूरा किया है. अपनी पारी से टीम की जीत जिंदा रखे हुए हैं.
-
Sep 15, 2023 21:54 IST
IND vs BAN LIVE Updates: भारत को एक और बड़ा झटका लग चुका है. जडेजा 7 रन ही बना सके. टीम इंडिया के 6 विकेट गिर चुके हैं.
-
Sep 15, 2023 21:50 IST
ASIA CUP 2023. 35.6: Mehidy Hasan Miraz to Shubman Gill 6 runs, India 163/5 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 21:32 IST
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शाकिब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया. सूर्या 34 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए.
-
Sep 15, 2023 21:11 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 28 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 115 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार (10) और गिल (68)पर हैं.
-
Sep 15, 2023 21:04 IST
ASIA CUP 2023. 24.1: Shakib Al Hasan to Shubman Gill 6 runs, India 104/4 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 20:51 IST
IND vs BAN LIVE Updates: भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. ईशान 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
-
Sep 15, 2023 20:49 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 23 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 94 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर हैं. क्रीज पर ईशान (05) और गिल (27)पर हैं.
-
Sep 15, 2023 20:43 IST
A well made and steady half-century by @ShubmanGill 👏
His 9th in ODIs.
Live - https://t.co/Qi56Y95GFN… #INDvBAN pic.twitter.com/79UjVkF14s
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 20:31 IST
ASIA CUP 2023. WICKET! 17.1: K L Rahul 19(39) ct Shamim Hossain b Mahedi Hasan, India 74/3 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 20:20 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 15 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 65 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर हैं. क्रीज पर केएल राहुल (17) और गिल (36)पर हैं.
-
Sep 15, 2023 20:19 IST
ASIA CUP 2023. 12.6: Mustafizur Rahman to Shubman Gill 4 runs, India 64/2 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 20:08 IST
ASIA CUP 2023. 11.4: Shakib Al Hasan to Shubman Gill 4 runs, India 54/2 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 19:39 IST
ASIA CUP 2023. WICKET! 2.4: Tilak Varma 5(9) b Tanzim Hasan Sakib, India 17/2 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 19:19 IST
IND vs BAN LIVE Updates: भारत को पहला झटका रोहित के रुप में लग चुका है. रोहित इस मुकाबले में फेल रहे. एक भी रन उनके बल्ले से नहीं निकल पाया.
-
Sep 15, 2023 18:44 IST
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश की पारी समाप्त हो गई है. टीम ने भारत के सामने 266 रनों का टारगेट रखा है. अब देखने वाली बात रहती है कि भारतीय बल्लेबाज कैसे शुरुआत करते हैं.
-
Sep 15, 2023 18:37 IST
ASIA CUP 2023. 48.3: Shardul Thakur to Tanzim Hasan Sakib 6 runs, Bangladesh 249/8 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 18:22 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 47 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 237 पर 7 विकेट है. क्रीज पर इस समय अहमद (44) और मेंहदी (18) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 18:18 IST
ASIA CUP 2023. 45.2: Mohammad Shami to Nasum Ahmed 4 runs, Bangladesh 228/7 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 18:04 IST
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को सातवां झटका लग चुका है. पर टीम धीरे-धीरे 250 के नजदीक जा रही है. जोकि इस पिच पर एक सम्मानजनक स्कोर माना जाएगा.
-
Sep 15, 2023 17:51 IST
ASIA CUP 2023. 39.1: Axar Patel to Md Towhid Hridoy 4 runs, Bangladesh 183/6 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 17:38 IST
Jadeja picks up his first wicket as Shamim Hossain is given out LBW!
Bangladesh 161/6
Live - https://t.co/Qi56Y95GFN…… #INDvBAN pic.twitter.com/EPXhi0H8NZ
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 17:27 IST
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को 80 रन पर चलता किया है.
-
Sep 15, 2023 17:18 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 32 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 157 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (78) और तौहीद (39) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 17:03 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 28 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 127 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (31) और तौहीद (27) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 16:52 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 25 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 108 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (44) और तौहीद (25) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 16:37 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 21 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 81 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (35) और तौहीद (7) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 16:34 IST
ASIA CUP 2023. 19.5: Axar Patel to Shakib Al Hasan 4 runs, Bangladesh 78/4 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 16:25 IST
IND vs BAN LIVE Updates: 17 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 68 पर 4 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (26) और तौहीद (3) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 16:14 IST
ASIA CUP 2023. WICKET! 13.6: Mehidy Hasan Miraz 13(28) ct Rohit Sharma b Axar Patel, Bangladesh 59/4 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 16:03 IST
IND vs BAN Live Updates: 12 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 50 पर 3 विकेट है. क्रीज पर इस समय शाकिब (18) और मिराज (7) मौजूद हैं.
-
Sep 15, 2023 15:56 IST
IND vs BAN LIVE Updates: टीम इंडिया इस समय गेंदबाजी में तो कमाल कर रही है. पर कहीं ना कहीं फील्डिंग में पीछे है. आसान से दो कैच टपका दिए हैं.
-
Sep 15, 2023 15:50 IST
ASIA CUP 2023. 7.3: Shardul Thakur to Shakib Al Hasan 4 runs, Bangladesh 34/3 https://t.co/OHhiRDZM6W #INDvBAN
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 15:32 IST
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को तीसरा बड़ा झटका लग चुका है. ये भी ठाकुर ने टीम इंडिया को सफलता दिलाई है. अनामुल 4 रन पर आउट हो गए हैं.
-
Sep 15, 2023 15:28 IST
IND vs BAN Live Updates: 5 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 24 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर है. शमी और ठाकुर 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
-
Sep 15, 2023 15:23 IST
T. I. M. B. E. R! 👌 👌
Mohd. Shami with an early breakthrough for #TeamIndia 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/WpQVxUvCpM
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
-
Sep 15, 2023 15:20 IST
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को लगातार दूसरा झटका लग चुका है. हसन 13 बनाकर ठाकुर का शिकार बन चुके हैं.
-
Sep 15, 2023 15:12 IST
IND vs BAN LIVE Updates: बांग्लादेश को पहला झटका लग चुका है. शमी ने लिटन दास को 0 पर आउट कर दिया है.
-
Sep 15, 2023 15:08 IST
IND vs BAN LIVE Updates: पहले ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 5 रन पर बिना कोई विकेट गवाएं है. टीम इंडिया की नजर पहले विकेट पर है.
-
Sep 15, 2023 15:07 IST
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
-
Sep 15, 2023 15:05 IST
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
-
Sep 15, 2023 15:05 IST
🚨 Toss & Team News 🚨
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Bangladesh.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/SD6uyPHud3
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023