Advertisment

IND vs NEP LIVE: 10 विकेट से जीता भारत, रोहित-गिल रहे नॉटआउट

IND vs NEP LIVE: भारत और नेपाल के बीच आज एशिया कप 2023 में मुकाबला खेला जा रहा. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs nep live score asia cup 2023

ind vs nep live score asia cup 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs NEP LIVE: भारत और नेपाल के बीच आज एशिया कप 2023 में मुकाबला खेला जा रहा. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बुमराह की जगह टीम में शमी हैं. देखने वाली बात रहती है कि किस तरह से शमी इस मौके का फायदा उठाते हैं. रोहित एंड कंपनी की यही कोशिश होगी कि मस्ट विन मैच में कोई भी कमी ना रखी जाए. टीम के लिए ईशान और हार्दिक एक बार फिर से कमाल करना चाहेंगे. वहीं नेपाल पहली बार भारत के सामने अपनी चुनौती पेश कर रही है.

  • Sep 04, 2023 23:39 IST

    रोहित-गिल ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दे दी है. इसी के साथ टीम सुपर 4 में जा पहुंची है.



  • Sep 04, 2023 23:18 IST

    टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए. बॉल अभी भी 34 हैं. टीम 10 विकेट से ये मुकाबला जीत सकती है.



  • Sep 04, 2023 22:59 IST

    टीम इंडिया को अभी 54 बॉलों 44 में रन चाहिए. टीम के पास अभी 10 विकेट बचे हुए हैं. यानि कह सकते हैं कि भारत के लिए ज्यादा मुश्किल होनी नहीं चाहिए.



  • Sep 04, 2023 22:54 IST

    India vs Nepal Live : 12 ओवर के बाद स्कोर 85

    12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85 रन हो गया है. रोहित शर्मा 48 पर पहुंच गए हैं. वहीं शुभमन गिल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 60 रन बनाने हैं. 



  • Sep 04, 2023 22:50 IST

    India vs Nepal Live Score:

    11वें ओवर में कुल 12 रन आए. संदीप लमिछाने के इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. 11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 76 रन है. 



  • Sep 04, 2023 22:45 IST

    IND vs NEP Live Score: 9 ओवर के बाद स्कोर 61

    145 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 61 रन है. शुभमन गिल 31 और रोहित शर्मा 28 पर खेल रहे हैं. 



  • Sep 04, 2023 22:38 IST

    IND vs NEP Live: 7 ओवर के बाद स्कोर 45

    7वें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार चौका और छक्का लगाया. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन हो गया है. रोहित शर्मा 20 गेंदों में 22 और शुभमन गिल 22 गेंदों में 22 पर बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Sep 04, 2023 22:34 IST

    IND vs NEP Live Score: 5 ओवर के बाद स्कोर 31

    पांचवें ओवर में दो चौके आए. पहला चौका शुभमन गिल ने लगाया और फिर आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन हो गया है. 



  • Sep 04, 2023 22:28 IST

    IND vs NEP Live Score: फिर शुरू हुआ मैच, भारत को मिला 145 का लक्ष्य

    एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.  



  • Sep 04, 2023 22:10 IST

    फैंस के लिए अच्छी खबर है. 10:15 पर मैच शुरू हो जाएगा. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है.  



  • Sep 04, 2023 21:28 IST

    डीएलएस टारगेट - 45 ओवर में 220 | 40 ओवर में 207 रन | 35 ओवर में 192 रन | 30 ओवर में 174 रन | 20 ओवर में 130 रन.



  • Sep 04, 2023 20:59 IST

    IND vs NEP LIVE: बारिश तेज़ हो चुकी है और पूरा मैदान अब कवर से ढक दिया गया है. यहां से अब टीमें ओवर गवाने शुरू कर चुकी हैं.



  • Sep 04, 2023 20:20 IST

    भारत की बल्लेबाजी के बीच में एक बार फिर से बारिश आ गई है. पिच पर कवर्स आ गए हैं. बारिश काफी तेज लग रही है. हो सकता है कि ज्यादा देर तक इंतजार करना पड़े.



  • Sep 04, 2023 19:40 IST

    नेपाल की पारी समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया के सामने 231 रन का टारगेट सेट किया है. नेपाल के बल्लेबाजों ने कमाल के शॉट्स दिखाए हैं. लग रहा है कि भविष्य में ये टीम एशिया की बड़ी टीम बन सकती है.



  • Sep 04, 2023 19:33 IST



  • Sep 04, 2023 19:31 IST

    शमी को इस मुकाबले में पहले विकेट मिल गया है. वहीं नेपाल को आठवां झटका लगा है. ईशान किशन ने विकेटकीपर के रूप में कमाल का कैच लिया.



  • Sep 04, 2023 19:28 IST

    नेपाल के बल्लेबाज इस समय बैखोफ होकर खेल रहे हैं. टीम के लिए जरूरी 4 और 6 लगा रहे हैं. 250 के करीब टीम अभी भी पहुंच सकती है.



  • Sep 04, 2023 19:17 IST

    45 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 205 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. टीम की नजर 240 के करीब टारगेट पर रहेगी.



  • Sep 04, 2023 19:04 IST

    नेपाल का सातवां विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या ने आज के मुकाबले में अपना पहला विकेट लिया है. बारिश के ब्रेक का फायदा टीम इंडिया को मिला है.



  • Sep 04, 2023 18:36 IST

    IND vs NEP LIVE: अंपायर ने कहा कि बारिश के कारण हुई विलंब के कारण एक भी ओवर नहीं काटा जाएगा. 10 मिनट में शुरू होगा मुकाबला.



  • Sep 04, 2023 18:25 IST

    IND vs NEP LIVE: बारिश रुक गई है. कवर्स हटा लिए गए हैं. 6.30 बजे अंपायर एक बार मैदान का मुआयना करेंगे. उसके बाद मैच शुरू होगा.



  • Sep 04, 2023 18:12 IST

    इसी बीच श्रीलंका में लगातार तेज बारिश हो रही है. भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया था. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ का कहना है कि श्रीलंका से मैच शिफ्ट कर पाकिस्तान में कराया जा सकता है. इसे लेकर PCB चीफ जाका अशरफ ने जय शाह (Jay) के सामने अपनी बात रखी.



  • Sep 04, 2023 17:53 IST

    शुरुआत जब नेपाल की हुई थी तो टीम इंडिया की लचर फील्डिंग सभी के सामने आई. भारतीय फील्डरों ने तीन आसान से कैच टपका दिए. जिससे नेपाल की टीम को शानदार शुरुआत मिली. हालांकि ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई. लेकिन उसके बाद से सर रविंद्र जडेजा का करिश्मा देखने को मिल रहा है.



  • Sep 04, 2023 17:53 IST

    अभी भी बारिश के चलते मैदान पर कवर्स हैं. बारिश तेज हो रही है. नेपाल को सुपर-4 के लिए ये मुकाबला जीतना ही होगा.



  • Sep 04, 2023 17:44 IST

    37.5 ओवर के खेल के बाद नेपाल का स्कोर 176 रन पर 6 विकेट हैं. टीम इंडिया के लिए ठाकुर ने 1, सिराज ने 1 और जडेजा ने 3 विकेट चटकाए हैं. नेपाल की नजर 250 के टारगेट पर है. 



  • Sep 04, 2023 17:29 IST

    34 ओवर के खेल के बाद नेपाल का स्कोर 151 रन पर 6 विकेट हैं. टीम इंडिया के लिए ठाकुर ने 1, सीराज ने 1 और जडेजा ने 3 विकेट चटकाए हैं. 



  • Sep 04, 2023 17:16 IST

    नेपाल को छठा झटका लग चुका है. सिराज ने गुलशन को 23 रन के स्कोर पर चलता किया है. नेपाल का स्कोर 144 पर 6 विकेट है.



  • Sep 04, 2023 17:11 IST

    बारिश रुक गई है. मैच शुरू हो चुका है. टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक इस मुकाबले में किया है. जडेजा ने ऐसा स्पेल डाला कि नेपाल के बल्लेबाज कुछ समझ ही नहीं सके.



  • Sep 04, 2023 17:07 IST

    30 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 132 पर 5 विकेट के नुकसान पर है. इसी बीच एक बार फिर से बारिश आ गई है, तेज बारिश हो रही है. पिच पर कवर्स आ गए हैं. 



  • Sep 04, 2023 17:03 IST



  • Sep 04, 2023 17:03 IST

    30 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 132 पर 5 विकेट के नुकसान पर है. शेख 58 रन बनाने के बाद सिराज का शिकार हो गए हैं.



  • Sep 04, 2023 16:55 IST

    जडेजा अभी तक तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं और यह तीनों विकेट ही नेपाल टीम के बड़े बल्लेबाजों के रूप में जाने जाते हैं. मुकाबला इस समय भारत की तरफ झुका हुआ है. 



  • Sep 04, 2023 16:35 IST



  • Sep 04, 2023 16:34 IST

    IND vs NEP LIVE: जडेजा ने इस मुकाबले में अपनी धाक जमाई हुई है. तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं. नेपाल का अभी चौथा विकेट भी गिर चुका है. कुशल मल्ला 2 रन बनाकर जडेजा का शिकार हो गए हैं.



  • Sep 04, 2023 16:27 IST

    नेपाल की टीम को तीसरा झटका लग चुका है. जडेजा ने नेपाल के बल्लेबाज और कप्तान रोहित पॉडेल को 5 रन के स्कोर पर चलता किया है.



  • Sep 04, 2023 16:19 IST



  • Sep 04, 2023 16:11 IST

    नेपाल की टीम को दूसरा झटका लग चुका है. जडेजा ने नेपाल के बल्लेबाज शर्की को 7 रन के स्कोर पर चलता किया है.



  • Sep 04, 2023 16:07 IST

    15 ओवर की समाप्ति के बाद नेपाल का स्कोर 73 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट झटका है. 



  • Sep 04, 2023 15:50 IST



  • Sep 04, 2023 15:44 IST

    नेपाल के बल्लेबाज इस समय कमाल का क्रिकेट खेल रहे हैं. उम्मीद ये भी ज्यादा अच्छी शुरूआत नेपाल को हासिल हुई है.



  • Sep 04, 2023 15:30 IST

    7 ओवर के बाद नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की फील्डिंग इस मैच में निचले स्तर की रही है. टीम अभी तक 7 ओवर के मुकाबले में 3 कैच छोड़ चुकी है.



  • Sep 04, 2023 15:19 IST

    नेपाल की टीम ने 4 ओवर में 18 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अभी एक भी सफलता नहीं मिली है. दोनो ही गेंदबाज कोशिश में हैं कि एक विकेट हासिल किया जाए.



  • Sep 04, 2023 15:15 IST



  • Sep 04, 2023 15:12 IST

    नेपाल के बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है. उम्मीद के अनुसार गेंद इस समय हरकत नहीं कर रही है. शमी और सिराज को दूसरे प्लान पर काम करने की जरूरत है.



  • Sep 04, 2023 15:07 IST

    पहले ही 2 ओवर के अंदर टीम इंडिया 2 कैच छोड़ चुकी है. पहले अय्यर ने फिर कोहली ने आसान कैच हाथ से छिटक दिया.



  • Sep 04, 2023 15:02 IST

    मैच की शुरूआत हो चुकी है. बुमराह की जगह शमी ने गेंदबाजी की शुरूआत की है. मैदान पर अभी हल्की धूप है. हवा तेज चल रही है.



  • Sep 04, 2023 14:46 IST



  • Sep 04, 2023 14:45 IST



  • Sep 04, 2023 14:43 IST



  • Sep 04, 2023 14:43 IST

    भारत अपना एशिया कप 2023 में दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नेपाल के साथ हो रहा है. कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच चल रहा है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. अगर टीम इंडिया हार जाती है तो फिर एशिया कप 2023 का सफर टीम के लिए यहीं थम जाएगा.



india-vs-nepal india-vs-nepal-match india-vs-nepal-pallekele-match india-vs-nepal-match-weather-today india-vs-nepal-match-rain-update
Advertisment
Advertisment
Advertisment