IND vs PAK Asia Cup 2023: दो सितंबर. शनिवार का दिन. यानी वो दिन जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. मुकाबला बेशक क्रिकेट का होगा. लेकिन ये क्रिकेट का मुकाबला भी किसी जंग से कम नहीं होगा. दोनों टीमों के पीछे होंगी करोड़ों लोगों की भावनाएं और मैदान में दिखेगा भरपूर रोमांच. आप वैसे तो इसके लिए तैयार बैठे ही होंगे लेकिन हमारी ये खबर आपके रोमांच को और भी बढ़ा देगी, क्योंकि इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेहद दिलचस्प आंकडे. साथ ही बताएंगे भारत पाकिस्तान के बीच हुए कुछ बेहद रोचक क्रिकेट मुकाबलों के बारे में. तो चलिए शुरू करते हैं.
ऐसा है एशिया कप का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि आज तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 16 बार भिड़ंत हुई है. इन 16 में से 9 बार भारत ने पाकिस्तान को पीटा है, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैचों में भारत को शिकस्त दी है. और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. भारत सात बार एशिया कप का विजेता रह चुका है और दो बार पाकिस्तान भी इसे जीत चुका है. साल 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में भारत ने एशिया कप जीता था. वहीं 2000 और 2012 में पाकिस्तान ने इसे हासिल किया था.
एशिया कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
कुल मिलाकर एशिया कप में भारत ने अब तक 49 ODI मैच खेले हैं जिनमें से 31 मैच भारत ने जीते हैं.16 मैचों में जीत भले नहीं मिल पाई लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बात पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तान ने 45 मैच खेले हैं जिनमें से 26 मैचों में जीत हासिल की है और 18 में उसे हार मिली है.
टी20 मैचों का ऐसा रहा है रिकॉर्ड
और बात टी-20 की करें तो भारत ने 10 मैच खेले हैं जिनमें से 8 मैच जीते हैं और 2 मैचों में उसे हार मिली है. वहीं पाकिस्तान ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उसे पांच में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है. अब 2 सितंबर 2023 को एक बार फिर से ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी. करीब 4 सालों के बाद दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में भिड़ेंगी.
Source : Sports Desk