India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दोनों टीमों के एक-एक पॉइंट दिया गया है. इसके साथ ही तीन प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 48.5 ओवरों में 266 रनों पर सिमट गया. टीम इंडिया के पारी के दौरान एक ऐसा नजारा श्रीलंका के स्टेडियम में देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ.
टीम इंडिया ने जब 66 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी तो यहां से ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. इस दौरान जब दोनों ही खिलाड़ी बाउंड्री मार रहे थे तो स्टेडियम में फिल्म आदिपुरुष का 'राम सिया राम' गाना बजता हुआ सुनाई दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Ram Siya Ram Song from #Prabhas's #Adipurush was Played after Every Boundary by Hardik during #INDvPAK, that too in Sri Lanka.pic.twitter.com/zAVSbjXlpB
— Hail Prabhas (@HailPrabhas007) September 2, 2023
for a second I thought i heard wrong. But stadium mein seriously ram siya ram bajj raha hai boundary ke baad?!#INDvPAK pic.twitter.com/fT0hE6kn7c
— ananya (@notexhausted) September 2, 2023
RAM SIYA RAM in background during the match❤️😭#AsiaCup2023 #AsiaCup #INDvPAK #PAKvINDpic.twitter.com/KTIeYtn8Dw
— 𝐚𝐝𝐢🚩 (@iamadix18) September 2, 2023
ईशान और हार्दिक की साझेदारी ने भारत को पहुंचाया मजबूत स्थिति में
टीम इंडिया के 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई. दोनों खिलाड़ियों ने रनों की गति को तेज रखने के साथ पाक गेंदबाजों को उनपर दबाव नहीं बनाने दिया. हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बीच हुई पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का नया कीर्तिमान, Asia Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, हरिस रउफ 3 और नसीम साह को 3-3 सफलता मिली.