IND vs PAK : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दोनों टीमों के एक-एक प्वाइंट दिया गया है. इसके साथ ही तीन प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं भारत अगर नेपाल से हार जाता है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा. ऐसे में सुपर-4 में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 48.5 ओवरों में 266 रनों पर सिमट गया. भारत के लिए ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, हरिस रउफ 3 और नसीम साह को 3-3 सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला Team India के लिए बेहद खराब साबित हुआ. भारत ने 10 ही ओवर में अपने 3 विकेट बड़े खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) महज 4 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों को शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का नया कीर्तिमान, Asia Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी कुछ खास नहीं कर पाए, हरिस रऊफ (Haris Rauf) ने उन्हें फखर जमां के हाथों कैच आउट करवाया. अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गिल को 10 रनों के स्कोर पर हरिस रऊफ ने पवेलियन भेजा.
बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाएं. Ishan Kishan उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने 48 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. जबकि Hardik Pandya तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत 66 रनों पर 4 विकेट खो दिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुआ रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत भारत का टॉप ऑर्डर, फैंस ने जमकर काटा बवाल
ईशान किशन ने यहां से एक छोर से रनों की गति को तेज रखने के साथ पाक गेंदबाजों को उनपर दबाव नहीं बनाने दिया और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन फिर हरिस रऊफ ने ईशान किशन को 82 रनों के स्कोर पर आउट किया. हार्दिक पांड्या 87 रनों के स्कोर पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 16 रनों को योगदान दिया.