IND vs PAK Dream 11 Prediction: एशिया कप 2023 में आज सुपर-4 में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में है. पहले मुकाबले में बारिश हीरो बन गई थी, पर आज उम्मीद है कि मैच पूरा हो. हालांकि जिस तरह से कल के मुकाबले में एक भी बूंद नहीं आई तो कह सकते हैं कि आज भी मौसम खुला रहेगा. लेकिन फिर भी एसीसी ने इस मैच के लिए एक रिजर्व डे बना दिया है. यानि अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो कल फिर से खेला जा सकेगा.
दोनों टीमें नजर आ रहीं हैं मजबूत
अब आपको बताते हैं आज इस महामुकाबले की ड्रीम 11 (Dream 11) टीम क्या हो सकती है. वो कौन से 11 खिलाड़ी हो सकते हैं जो आपका दिन बना दें. सबसे ज्यादा प्वाइंट्स आपके नाम करा जाएं. कप्तान के साथ उपकप्तान आप किसे बना सकते हैं. पाकिस्तान और भारत दोनों की टीमें इस समय मजबूत नजर आ रहीं हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार काम किया था. इसलिए कुछ हद तक कहा जा सकता है कि टीम इंडिया को शुरूआत के 10 ओवर आराम से निकालने होंगे. विकेट नहीं खोने हैं.
भारत और पाकिस्तान की Dream 11 Prediction:
विकेटकीपर: मोहम्मद रिज़वान
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (c), बाबर आजम (vc), शुभमन गिल
ऑलराउंडर: रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, शादाब खान
गेंदबाज: जसप्रित बुमरा, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
इस मैच के लिए दोनों टीमें:
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.
Source : Sports Desk