Asia Cup: 27 अगस्त से यूएई (UAE) में एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) अपना पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज टक्कर होने वाली है. भारत (India) और पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को इन दोनों टीमों के एक साथ मैच का इंतजार रहता है. बता दे कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 बार भारत ने जीत दर्ज की है और 5 बार पाकिस्तान ने मैच जीता है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान और पाकिस्तान के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें 14 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें 8 बार भारत ने जीता है और 5 बार पाकिस्तान ने जीता है. जबकि एक मैच टाई रहा है. ये आंकड़े बयान करते हैं कि एशिया कप में भारत को पाकिस्तान कड़ी टक्कर देता आ रहा है.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना
साल 1984- भारत और पाकिस्तान पहली बार एक दूसरे से भिड़े थे. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराया
साल 1988 - भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
साल 1995- पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों से हराया
साल 1997- बारिश की वजह से मैच बेनतीजा
साल 2000- पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हराया
साल 2004- पाकिस्तान ने भारत को 59 रनों से हराया
साल 2008- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
साल 2010- भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया
साल 2012- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
साल 2014- पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया
साल 2016- भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
साल 2018- भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: किसके नाम है सबसे ज्यादा रन तो कौन है नंबर-1 गेंदबाज? जानें एशिया कप के कुछ खास रिकॉर्ड
एशिया कप में दोनों देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा- रोहित शर्मा, 328 रन
एशिया कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन- शोएब मलिक, 400 रन