Advertisment

Ind vs Pak Asia Cup Live Score: बारिश की वजह से मैच रद्द, दोनो टीमो को बराबर अंक

IND vs PAK LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप 2023 में अपनी-अपनी जीत की कहानी लिखने के लिए तैयार हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs pak live score asia cup 2023 india-vs-pakistan match scorecard

ind vs pak live score asia cup 2023 india-vs-pakistan match scorecard( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs PAK LIVE Updates: इंतजार पूरा हुआ. आज भारत और पाकिस्तान के बीच एक साल के बाद कोई मुकाबला देखने को मिल रहा है. 3 बजे से दोनो देश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. उम्मीद दोनो देश के फैंस कर रहे हैं कि उनकी टीमें अच्छा खेल दिखाकर मैच अपने नाम करने में सफल रहें. हालांकि देखने वाली बात रहती है कि किस प्लानिंग के तहत दोनो देश मैदान पर उतरे हैं. लेकिन इतना तो साफ है कि मजा भरपूर आने वाला है. इसलिए तैयार हो जाइए एक धमाकेदार मुकाबले के लिए.

  • Sep 02, 2023 21:57 IST

    बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द हो गया है. दोनो ही टीमो को 2-2 अंक दे दिए हैं.



  • Sep 02, 2023 21:32 IST

    अगर मान लीजिए मुकाबले में 20 ओवर फेंके जाते हैं तो टारगेट होगा 155 का. इसके अलावा अगर 30 ओवर खेले जाते हैं तो टारगेट 203 रनों का होगा. इसके अलावा 40 ओवर के लिए 239 रन का टारगेट डीएलएस के जरिए सेट किया गया है. आपको एक बात और बता दें कि 10 बजकर 27 मिनट तक 20 ओवर के लिए कट ऑफ टाइम रखा गया है.



  • Sep 02, 2023 20:54 IST

    डीएलएस के तहत अगर ओवर कटे तो 45 ओवर में 254 का टारगेट होगा, 40 ओवर में 239 और 30 ओवर में 203 रनों का टारगेट होगा.



  • Sep 02, 2023 20:31 IST

    कैंडी में अभी बारिश हो रही है. दूसरी पारी के शुरू होने में अभी देर है. पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया है. बारिश के पहले दो ब्रेक को अगर ध्यान में रखें तो शायद अब इस मैच के ओवर कटने शुरू हा जाएंगे.



  • Sep 02, 2023 20:11 IST

    एक समय जब 15 ओवर के भीतर ही भारत के 66 रन पर चार विकेट गिर गए थे, तो लग रहा था कि भारतीय पारी 150-200 के बीच सिमट जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इशान और हार्दिक ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और शतकीय साझेदारी के बाद हाथ भी खोले.



  • Sep 02, 2023 19:55 IST



  • Sep 02, 2023 19:46 IST

    भारत की पारी खत्म हो गई है. टीम ने पाकिस्तान के सामने 267 रन का टारगेट रखा है. टीम इंडिया को अगर ये मुकाबला जीतना है तो पाकिस्तान के पहले 10 ओवर में कम से कम 2 विकेट हासिल करने होंगे.



  • Sep 02, 2023 19:43 IST

    भारतीय टीम को नौवां झटका लग गया है. कुलदीप यादव 4 रन बनाकर चलते बने हैं. टीम इंडिया ऑलआउट होने की कगार पर है. 



  • Sep 02, 2023 19:35 IST



  • Sep 02, 2023 19:23 IST



  • Sep 02, 2023 19:16 IST



  • Sep 02, 2023 19:00 IST



  • Sep 02, 2023 18:54 IST



  • Sep 02, 2023 18:42 IST

    अगर टारगेट की बात करें तो टीम इंडिया 275 से 280 के बीच में अपने स्कोर के बारे में सोच रही होगी. पाकिस्तान के लिए ये स्कोर मुश्किल हो सकता है.



  • Sep 02, 2023 18:31 IST



  • Sep 02, 2023 18:18 IST

    31 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 156 पर 4 विकेट के नुकसान पर है, क्रीज पर इस समय हार्दिक के साथ किशन मौजूद हैं. किशन शानदार फिफ्टी लगा कर दिया है कि वो शानदार फॉर्म में आ चुके हैं.



  • Sep 02, 2023 18:07 IST



  • Sep 02, 2023 17:55 IST



  • Sep 02, 2023 17:40 IST



  • Sep 02, 2023 17:32 IST

    20 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 102 रन पर 4 विकेट है. क्रीज पर हार्दिक ने 15 रन बना लिए हैं. साथ में किशन ने 32 रन की पारी बना ली है.



  • Sep 02, 2023 17:28 IST

    कमाल की गेंद, कैच की अपील हो रही है, कीपर और बोलर बात कर रहे हैं, रिव्यू लिया बाबर ने छठे स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद, लंबा पैर निकाल कर गेंद को रोकने का प्रयास लेकिन चूकि किशन, तीसरे अंपायर ने चेक कर के बाबर से कहा कि आपका रिव्यू ख़राब हो गया है, नॉट आउट



  • Sep 02, 2023 17:13 IST



  • Sep 02, 2023 17:09 IST

    14 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 66 पर 4 विकेट है. गिल भी अभी बोल्ड हो गए हैं. टीम इंडिया इस समय बेहद ही मुश्किल में हैं.



  • Sep 02, 2023 16:57 IST

    मैच शुरू हो चुका है. पहली ही गेंद पर ईशान किशन ने गजब का शॉट खेलकर 6 रन बटोर लिए हैं. अभी मैदान पर धूप खिली हुई है.



  • Sep 02, 2023 16:45 IST



  • Sep 02, 2023 16:43 IST

    एक बार फिर से बारिश आई है, हालांकि अभी यह काफी धीमी है. देखते हैं इस बार कितने देर का ब्रेक होता है. फ़िलहाल इस अहम मुक़ाबले में भारत की हालत ख़राब है.



  • Sep 02, 2023 16:28 IST

    पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट भारत के झटक लिए हैं. टीम इंडिया इस समय संकट में है. अय्यर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं.



  • Sep 02, 2023 16:18 IST

    8 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 42 रन पर 2 विकेट है. क्रीज पर गिल के साथ अय्यर मौजूद हैं.



  • Sep 02, 2023 16:09 IST



  • Sep 02, 2023 16:09 IST

    अभी हम बोल ही रहे थे कि कोहली अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. पर अगली ही बॉल पर अफरीदी ने कोहली को बोल्ड कर दिया. कोहली सिर्फ 4 रन का ही योगदान दे पाए.



  • Sep 02, 2023 16:06 IST

    रोहित के बाद एक बार फिर से जिम्मेदारी कोहली के ऊपर आ गई है. कोहली ने अभी दो अच्छे शॉट्स लगाए हैं. 



  • Sep 02, 2023 16:01 IST

    भारत को बड़ा झटका लगा है. शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया. रोहित 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली मैदान पर आए हैं. 



  • Sep 02, 2023 15:41 IST



  • Sep 02, 2023 15:26 IST

    बारिश की वजह से मैच को रोका गया है. मैदान पर कवर्स लगाए गए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल नाबाद हैं. जैसे ही मैच शुरू होता है हम आपको अपडेट देते हैं.



  • Sep 02, 2023 15:22 IST

    टीम के दोनो बल्लेबाज आराम से खेल रहे हैं. इसी वजह से चौथे ओवर से सिर्फ 1 रन ही आया है.



  • Sep 02, 2023 15:16 IST

    3 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 14 रन है. टीम ने कोई भी विकेट अभी तक नहीं खोया है. 



  • Sep 02, 2023 15:13 IST

    रोहित और शुभमन गिल इज्जत देकर इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं. बॉल हरकत कर रही है. लेकिन इसके बाद भी दोनों प्लेयर खराब बॉल का इंतजार कर रहे हैं.



  • Sep 02, 2023 15:10 IST

    टीम इंडिया के दोनो ही बल्लेबाजों को शुरू के 5 ओवर आराम से खेलने की जरूरत है. जल्दबाजी कहीं ना कहीं टीम पर भारी पड़ सकती है.



  • Sep 02, 2023 15:05 IST

    पहले ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 6-0 है. क्रीज पर रोहित और गिल मौजूद हैं.



  • Sep 02, 2023 14:56 IST

    टीम के लिए पहले 5 ओवर काफी अहम हैं. पिच रिपोर्ट में भी बता चुके हैं कि शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई दिखाई देगी. हालांकि इसके बाद से बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. इसलिए दोनो ही खिलाड़ियों को पहलो पांच ओवर आराम से बल्लेबाजी करना जरूरी है. रन भले ही कम आएं.



  • Sep 02, 2023 14:42 IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

    भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

    पाकिस्तान: इमाम उल हक़, फ़ख़र ज़मान, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, आग़ा सलमान, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफ़रीदी, हारिश रउफ़, नशीम शाह.



  • Sep 02, 2023 14:37 IST



  • Sep 02, 2023 14:35 IST



  • Sep 02, 2023 14:34 IST

    टॉस अपडेट:

    टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. देखने वाली बात रहती है कि टीम पाकिस्तान के सामने कितने रन का टारगेट सेट कर पाती है.



  • Sep 02, 2023 14:27 IST

    पिच रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पिच पर स्पिनरों को काफ़ी मदद मिलेगी. साथ ही शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद रहेगी. बारिश के आसार हैं. इसी वजह से टॉस का फ़ैसला भी डीएलएस को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है.



  • Sep 02, 2023 14:22 IST

    मैदान पर बारिश शुरू हो गई है. एक बार फिर से मैदान को कवर्स से ढका जा रहा है.



  • Sep 02, 2023 14:22 IST



  • Sep 02, 2023 14:19 IST

    पल्लेकेले में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

    भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है. अब तक  इस मैदान पर भारतीय टीम ने 3 वनडे मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है. एक बार पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जीत हासिल की, जबकि 2 बार टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया ने बाजी मारी.



  • Sep 02, 2023 14:10 IST



  • Sep 02, 2023 14:06 IST



IND vs PAK india-vs-pakistan-today-match india-vs-pakistan-asia-cup-2023 india-playing-11-for-asia-cup-2023 india-vs-pakistan-playing-11-2023 india-vs-pakistan-asia-cup-2023-playing-11 pallekele-international-cricket-stadium ind-vs-pak-latest-match-update
Advertisment
Advertisment
Advertisment