IND vs PAK Rain Update : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला बारिश की वजह से आज (11 सितंबर) रिजर्व डे पर खेला जाना है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच 10 सितंबर को शुरू, लेकिन बारिश की खलल की वजह से मैच रुका और फिर शुरू नहीं हुआ. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि यह मैच अब अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा, लेकिन इस दिन भी कोलंबो में बारिश के चलते मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.
श्रीलंका में भारी बारिश की वजह से पूरे एशिया कप का मैच का मजा किरकिरा हो गया है. फैंस इससे काफी नाराज हैं और वह ACC पर भी काफी सवाल खड़े कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि जब पता था कि श्रीलंका में मानसून का सीजन है तो यहां Asia Cup का आयोजन क्यों रखा गया? वहीं एशिया कप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बनाए जा रहे हैं.
अब भारत और पाकिस्तान का मैच 50 ओवर का खेला जाना है. टीम इंडिया भारत 24.1 ओवर से खेलना शुरू करेगी. लेकिन अगर अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबले का रिजल्ट नहीं आ सका तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को आधे-आधे अंक मिलेंगे. एशिया कप 2023 के सुपर 4 के अन्य मैचों को रिजर्व डे नहीं दिया गया है. सिर्फ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
Only Way To Finish IND vs PAK Match 😂 pic.twitter.com/AAqb1eBXQI
— Cricket Man (@Bhaskar95950326) September 11, 2023
Ind Vs Pak Match Highlight 😔pic.twitter.com/zNbY0Jik2o
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) September 11, 2023
IND vs PAK Match Highlights is Here
— Mohandas Karmchand gandhi (@Ayushk_tweets) September 11, 2023
Directed by Jay Shah#INDvsPAK #BHAvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/GUL0Rrhece
Rain in every Ind vs Pak match in Asia Cup this year 😭⛈️🌧😭 #Colombo pic.twitter.com/JlvXJz43PV
— Metro Fights (@MetroFights) September 11, 2023
#JayShah
— 𝐌𝐫. 𝐌𝐞𝐦𝐞𝐫 𝐍𝐢𝐤𝐡𝐢𝐥 (@Nikhil_memes) September 11, 2023
IND vs Pak match highlights pic.twitter.com/bdrGahzBnZ
ASIA CUP 2023: IND vs PAK 🇵🇰🆚🇮🇳
— Asia Cup (@AsiaCup_23) September 11, 2023
Pakistan and India Cricket fans right now 🌧
🇮🇳 India 147/2#INDvsPAK | #PAKvIND | #PakvsInd |#AsiaCup2023 | #AsiaCup23 | #AsiaCup |#CricketTwitter | #IndiavsPak | #INDvPAK |#Colombo | #PakvsIndia | #ViratKohli |#BHAvsPAK | Pakistan and… pic.twitter.com/yoWI93blaC
Only Way To Finish IND vs PAK Match 😂#INDvsPAK pic.twitter.com/SiaPmUVBWR
— UP47wale (@UP47wale) September 11, 2023
Cricket fans enjoying Ind Vs Pak match🫵🌚#INDvsPAK pic.twitter.com/x1GKAVrqwU
— NirVana🌟 (@Khayaalii) September 11, 2023
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए Rohit Sharma और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने Team India को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. Shubman Gill 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं.