Advertisment

IND vs PAK से क्यों गुस्सा है श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

IND vs PAK Match Reserve Day: कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले ही एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs pak reserve day in asia cup 2023

ind vs pak reserve day in asia cup 2023 ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs PAK Match Reserve Day: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबला शुरू हो चुके हैं. आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है. कल होना है एक महामुकाबला. महामुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होनी है. हालांकि मौसम की अगर बात करें तो अभी तक कोलंबो में साफ मौसम है. बारिश नहीं हुई है. लेकिन श्रीलंका में मौसम बदलने में कोई देर नहीं लगती है. इसको देखते हुए एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. जिसको देखकर श्रीलंका और बांग्लादेश काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

मामला है ये

दरअसल हुआ ये है की एशिया कप 2023 में किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था. लेकिन अब भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रख दिया गया है. ये सिर्फ भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए ही है. यानी अगर श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला है तो उसके लिए रिजर्व डे नहीं है. इसी को देखते हुए ये दो बोर्ड खफा नजर आ रहे हैं. भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए अलग नियम क्यों बनाए गए हैं. ये सवाल उठ रहा है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, अब इस तरह बनेगा फाइनल का समीकरण

और मुकाबलों के लिए भी होना चाहिए थे रिजर्व डे

पहला मुकाबला जब भारत और पाकिस्तान का रद्द हुआ था तभी ये मांग उठने लगी थी कि एशिया कप में रिजर्व डे होने चाहिए. क्योंकि इतने बड़े मंच पर अगर मुकाबले हो रहे हैं और वह बारिश की वजह से पूरे ना हो पाएं तो फिर क्या फायदा. इसलिए एसीसी ने कल होने वाले मुकाबले के लिए नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. लेकिन ये भी बात ठीक है कि एक मैच के लिए आप नियम में बदलाव नहीं कर सकते. बाकी मुकाबले के लिए भी रिजर्व डे रखना चाहिए था.

Source : Sports Desk

IND vs PAK asia-cup-2023 asia-cup-news asia cup updates ind vs pak reserve day sl vs ban ind vs pak reserve day news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment