IND vs PAK Asia Cup 2023 Latest : एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा मुकाबला बारिश की वजह से रिजर्व डे पर चला गया है. अब यह मैच पूरे 50 ओवर का कल यानी कि सोमवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा. दरअसल कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले मौसम साफ था. लेकिन टीम इंडिया की लगभग आधी पारी खत्म होने के बाद बारिश शुरू हो गई. इससे पहले Asia Cup के ग्रुप स्टेज में खेला गया भारत और पाकिस्तान का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं भारत बनाम नेपाल का रिजल्ट भी मैच भी डकवर्थ लुईस नियम से निकला था.
अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रिजर्व डे यानी अब सोमवार को पूरे 50 ओवरों का खेला जाएगा. इस तरह टीम इंडिया अगले 2 दिनों में 2 मुकाबले खेलेगी. दरअसल, मंगलवार को भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 राउंड में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. मंगलवार को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. वहीं, भारत-श्रीलंका मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. जबकि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
September 10th - India vs Pakistan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
September 11th - India vs Pakistan reserve day.
September 12th - India vs Sri Lanka.
India will be playing in 3 consecutive days in the Asia Cup. pic.twitter.com/8K0KaQG9DU
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के लिए Rohit Sharma और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने Team India को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन जोड़े. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. Shubman Gill 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : एशिया कप में बारिश किरकिरा कर रही मैच का मजा, भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर जमकर बन रहे हैं मीम्स