India vs Pakistan Live : एशिया कप का तीसरा और हाईवोल्टेज वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जा रहा है. पल्लेकल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करने आए. रोहित पहले ही ओवर में आउट होने से बाल-बाल बच गए. पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी (Saheen Afridi) ने किया. इस ओवर से भारत ने 6 रन बटोरे.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन अफरीदी ने पहली ही गेंद यॉर्कर फेंकी. रोहित ने बल्ले को पिच पर टिकाते हुए गेंद को नीचे की तरफ खेल दिया. रोहित थोड़ा भी इस गेंद को मिस करते तो ये गेंद सीधे विकेट पर जा लगती. इसके बाद अगली ही गेंद पर कैच का चांस बना था, लेकिन पाकिस्तानी फील्डर से कैच मिस हो गया. इस तरह Rohit Sharma आउट होने से बाल-बाल बचे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के साथ ये क्या हुआ, जर्सी पर से नाम ही गायब!
रोहित ने पहले ओवर की पहली गेंद डॉट खेली. दूसरी ही गेंद पर शानदार चौका जड़ा. फिर तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. भारत को चौथी गेंद पर डॉट रही. रोहित ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर शुभमन गिल को स्ट्राइक दे दी. ओवर की आखिरी गेंद वाइड रही. लिहाजा भारत को एक रन मिला. शाहीन ने इस गेंद को दोबारा फेंका, जो कि डॉट रही.
गौरतलब है कि भारत के लिए रोहित और शुभमन ओपनिंग करने आए हैं. इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली खेलेंगे. श्रेयस अय्यर का नंबर-4 पर खेलना तय है. नंबर-5 पर ईशान किशन खेलते नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर-6 और 7 पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा खेलेंगे. टीम इंडिया ने बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को जगह दी है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है. उसने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज को प्लेइंग इलेवन में रखा है.