Rohit Press Conference IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट के गलियारों में इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर प्रिडिक्शंस हो रही हैं. कोई कह रहा है की भारत जीतेगा, तो किसी का मानना है की पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. मगर, इसी बाच टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने एशिया कप 2023 के फाइनल के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. रोहित ने बताया है कि पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच में एशिया कप 2023 का फाइनल हो सकता है.
रोहित ने की पाकिस्तान की जमकर तारीफ
प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित ने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की है. रोहित कहते हैं कि पाकिस्तान की टीम एक बड़ी टीम है. टीम के पास अनुभव है. पिछले दो सालों से पाकिस्तान अच्छा क्रिकेट खेल रही है. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने कमाल का खेल दिखाकर कई बड़ी जीतें दर्ज की हैं.
ये भी पढ़ें : बारिश के कारण कैंसिल हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो किसे होगा फायदा? क्या है नियम
इस प्लानिंग के तहत हमें मिल सकती है जीत
रोहित से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के पास अच्छा पेस अटैक है, किस तरह से टीम प्लान कर रही है. तो इसके जबाव में कप्तान रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के बॉलर्स की कमजोरी हमें पता है. हमें पता है कि वो किस ताकत के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके लिए हम तैयार हैं. हमें बस मैदान पर जाना हैं और अपने अनुभव का फायदा उठाना है. जिसका फल हमें मिल जाएगा.
भारत को दूर करनी होगी ये समस्या
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया की चिंता उसका मिडिल ऑर्डर है. जी हां, पिछले कई सालों से देखा गया है की भारतीय टीम का अगर टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है, तो मध्य क्रम बुरी तरह से फ्लॉप हो जाता है.
Source : Sports Desk