IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना होगा. सभी फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 2 सितंबर को लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि कोई भी कमी इस बार ना रह जाए. हालांकि सुपर-4 में 10 सितंबर को खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ये खबर फैंस को निराश कर सकती है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि टॉस जीतने के बाद रोहित को क्या करना चाहिए? बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी.
टॉस के बाद ये करें रोहित
टॉस को समझने से पहले हमें कोलंबो की पिच को समझना होगा. कोलंबो की पिच पहले तेज गेंदबाजों को मदद करती है. यानि शुरूआत के 5 से 10 ओवर भारत को संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी. अगर पहले बैटिंग सलेक्ट करते हैं. वहीं 10 ओवर के बाद पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. दूसरी पारी में स्पिन को हल्का टर्न पिच से मिलता है. हालांकि फॉरकास्ट है तो तेज गेंदबाजी ही मैदान पर छाने वाली है.
यह भी पढ़ें: Video: भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद Team India ने की नेपाल की तारीफ, कोहली-हार्दिक ने प्लेयर्स को पहनाया मेडल
जीतो टॉस और करो पहले बल्लेबाजी
पिच के मिजाज को देखकर कहा जा सकता है कि टीम को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा. बड़ा स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा करना होगा. हालांकि टीम को शाहीन को शुरूआत में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी. अगर टीम के विकेट गिर जाते हैं तो फिर समस्या बढ़ी हो जाएगी. इसलिए टॉप 4 बल्लेबाजों को किसी भी हालत में 35 ओवर तक अपने विकेट नहीं खोने हैं.
Source : Sports Desk