IND vs PAK Live : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा और हाईवोल्टेज वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पल्लेकल में खेला जा रहा है. टीम इंडिया को 27 रनों के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफीदी (Shaheen Afridi) ने अपना शिकार बनाया. यह मुकाबला बारिश की वजह से कुछ देर के लिए रुका था. लेकिन जैसे ही शुरू हुआ, भारत ने दो बड़े विकेट गंवा दिए.
रोहित पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट होने से बाल-बाल बच गए, लेकिन फिर पांचवें ओवर में आखिरकार शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का शिकार कर ही लिया. उन्होंने पांचवे ओवर में रोहित शर्मा को शानदार बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित ने 22 गेंदों में 11 रन बनाए. इसके बाद Shaheen Afridi ने 7वें ओवर में विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा तगड़ा झटका दिया. Virat Kohli मजह 4 रन बनाए.
Just one good knock and everyone forgot how biggest chokli Virat Kohli is :)
— ᴍʀ.ᴠɪʟʟᴀ ™ (@LuccyDevil) September 2, 2023
Truly a insane bowling Shaheen Shah Afridi .#INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/nSkvpPkCuB
इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए, हालांकि उन्होंने आते ही आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन फिर हरिस रऊफ ने उन्हें फखर जमां के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन भेजा. खबर लिखने तक भारत के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन बैटिंग कर रहे थे.
गौरतलब है कि भारत ने 11.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 6 और ईशान किशन 2 रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह हराया था. उसके लिए कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बैटिंग थी. अब वे टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतरे हैं.