IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के ऊपर 228 रनों की कल जीत दर्ज की. मैच से पहले लग रहा था कि भारत के लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दिखा दिया कि विश्व कप 2023 की तैयारी ऐसी होती हैं. टीम इंडिया ने ऐसी जीत दर्ज की कि विश्व रिकॉर्ड ही बन गया. बड़ी-बड़ी टीमें यह अभी तक करने में सफल नहीं हो पाई हैं. तो चलिए बताते हैं आपको उसे रिकॉर्ड के बारे में जो कल टीम इंडिया अपने नाम करने में सफल रही है.
पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़ी वनडे में जीत
दरअसल रिकॉर्ड ये बना है कि पाकिस्तान की टीम को अभी तक वनडे में कोई भी इतने बड़े मार्जिन से नहीं हरा पाया था. भारतीय टीम पहली टीम बन गई है जो 228 रनों से पाकिस्तान को हर पाई. यानी जो काम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें नहीं कर पाईं वो टीम इंडिया ने एशिया कप में करके दिखा दिया. कल मैच की बात करें तो टीम के किसी विभाग में कोई भी कमी नजर नहीं आई.
वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा जीत का अंतर
कोलंबो (आरपीएस) में आज 228 रन*
मीरपुर, 2008 में 140 रन
बर्मिंघम, 2017 में 124 रन
यह भी पढ़ें: IND vs SL: Rohit ने रचा इतिहास, हो गए कोहली के साथ इस क्लब में शामिल
पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकती है फाइनल की राह
चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर हो फील्डिंग टीम एकजुट होकर कल खेली, और पाकिस्तान धराशाई हो गई. पाकिस्तान की कल हार के बाद से उसके फाइनल में जाने का रास्ता मुश्किल हो गया है. क्योंकि 228 रन की हार के बाद नेट रन रेट काफी नीचे चला गया है और जिसका फायदा श्रीलंका की टीम को हो सकता है. हालांकि आज अगर श्रीलंका भारत के ऊपर जीत दर्ज कर लेती है तो पाकिस्तान का फाइनल खेलना नामुमकिन हो सकता है. और हमें फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें देखने को मिल सकती हैं.
Source : Sports Desk