IND vs PAK Live Update : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला रिजर्व डे पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. इस मैच में Virat Kohli ने अपने वनडे करियर का यह 66वां अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा उन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
विराट कोहली ने इस साल 1000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के साथ भारत के 2 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अब Virat Kohli भारत की तरफ से एक साल में सबसे अधिक बार 1 हजार रन पूरे करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 12वीं बार यह कारनामा किया है. वहीं धोनी और द्रविड़ ने 11-11 बार ये आंकड़ा छुआ है. इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. उन्होंने 16 बार यह कारनामा किया था.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल का है. उन्होंने इस मैदान पर अब तक वनडे में 600 से भी अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 100 से अधिक का देखने को मिला है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ King Kohli का बल्ला जमकर बोलता है.
राहुल के साथ पूरी की शतकीय साझेदारी
भारत ने 10 सितंबर को शुरू हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 147 रन बना लिए थे. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे. वहीं आज टीम इंडिया ने 24.1 ओवरों से आगे खेलना शुरू किया. मुकाबला शुरू होते ही KL Rahul और Virat Kohli ने आक्रामक अंदाज दिखाया और अपना इरादा जाहिर कर दिया कि वह ऐसे ही बल्लेबाजी करने वाले हैं. 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. इस दौरान इन दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.