IND vs SL Final : भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 5 साल के बाद इस खिताब को अपने नाम किया है. टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 8वीं बार चैंपियन बनी है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में कहर बरपाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट चटकाए. सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर ही सिमट दिया. इसके बाद भारत ने महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत 8वीं बार एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया.
भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, अच्छा खेला टीम इंडिया! एशिया कप जीतने पर बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान उल्लेखनीय कौशल दिखाया है.
Well played Team India!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
Congratulations on winning the Asia Cup. Our players have shown remarkable skill through the tournament. https://t.co/7uLEGQSXey
सचिन ने एक्स (ट्विटर) पर भारतीय टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई. श्रीलंका क्रिकेट के लिए मुश्किल दिन रहा. मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि मोहम्मद सिराज के स्पेल को संभालना आसान नहीं रहा होगा.'' युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, मिताली राज और वीरेंद्र सहवाग समेत कई क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
Congratulations #TeamIndia on an emphatic victory! A difficult day indeed for Sri Lankan cricket. Must say, @mdsirajofficial's upfront spell was rather spicy to handle!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2023
Well done 🇮🇳.#INDvSL pic.twitter.com/LW2MfRZo68
Padosi abhi bhi Awaz Karne ki Koshish Kar rahe hai, Lekin Colombo Tak unki Awaaz pahoch nahi rahi hai. #Sunday
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 17, 2023
Too good. 21 overs in the match and done and dusted. Mohammad Siraj was simply outstanding and we have peaked at the right time before the World Cup. Congratulations Team on winning the Asia Cup. #BHAvsSL pic.twitter.com/CQmj1gXimG
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 17, 2023
CHAMPIONS! 🇮🇳#TeamIndia clinches the #AsiaCup2023 with an extraordinary display of dominance, chasing down an easy target against Sri Lanka! 🙌🌟 Kudos to the entire squad for their incredible performance! 🎉#IndvsSl #AsiaCupfinals
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 17, 2023
Congratulations to #TeamIndia on clinching the Asia Cup championship! 🏆 A sensational display of cricketing prowess and team spirit. 🇮🇳 #INDvsSL
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 17, 2023
यह भी पढ़ें: IND vs SL: रिकॉर्ड तोड़ जीत, टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर, अब जीतेंगे वर्ल्ड कप
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. हेमंथा ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए. श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.1 ओवरों में मैच जीत लिया. शुभमन गिल और ईशान किशन नाबाद रहे.