IND vs SL Asia Cup 2023 Final Toss Update: भारत और श्रीलंका के बीच में कल एशिया कप 2023 में फाइनल मुकाबला होना है. मुकाबला कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम पर है. बारिश के 70 फ़ीसदी चांस है. इसलिए नकारा नहीं जा सकता की बारिश बीच में खलल ना डाले. अगर ऐसा होता है तो फिर डकवर्थ लुईस नियम यानी डीएलएस मैच में फिर से आपको दिखाई देगा. इसके लिए कप्तानों को अपनी बी प्लान तैयार रखना होगा, साथ में टॉस का बॉस (asia cup 2023 final toss) भी बनना होगा. क्योंकि अगर आप टॉस हार जाते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने को मिलती है तो फिर समस्या खड़ी हो जाएगी.
डकवर्थ लुईस नियम है खतरनाक
डीएलएस नियम में देखा गया है कि जो भी कप्तान टॉस (asia cup 2023 final toss) जीतता है उसका पक्ष मजबूत रहता है. एशिया कप 2023 की ही बात करें तो रोहित शर्मा ने तीन बार टॉस जीता है जिसमें डीएस नियम लगाया गया और भारतीय टीम को उसमें सफलता मिली है. अगर टीम टॉस हार जाता है, बाद में बल्लेबाजी करती है तो कहीं ना कहीं रूल्स टीम के अगेंस्ट जा सकते हैं. डीएलएस नियम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कब आप पीछे हो जाएं. एक विकेट गिरने से टीम नियमों में काफी पीछे रह जाती है.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN : रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ जीरो पर हुए आउट, नाम दर्ज हो गया एशिया कप का अनचाहा रिकॉर्ड
जीतो टॉस, जीतो मैच
इसलिए कल होने वाले मुकाबले में भारत और श्रीलंका में जो भी टॉस (asia cup 2023 final toss) जीतेगा वह एक कदम अपना जीत की तरफ आगे बढ़ा देगा. हालांकि टॉस पर किसी का बस होता नहीं है तो फिर बी प्लान को तैयार रखना होगा. अगर मान लीजिए टीम इंडिया टॉस हार जाती है तो फिर श्रीलंका के शुरुआती विकेट जल्द ही निकालने होंगे. तभी टीम की जीत के चांस बनेंगे साथ में डीएलएस नियम में भी आगे रहा जा सकता है. कल वैसे भी 70 फीसदी चांस है बारिश आने के.
Source : Sports Desk