IND vs SL Final Weather: अगर बारिश आई तो फिर क्या बदले जाएंगे नियम? अभी का ये है हाल

IND vs SL Final Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच में कल फाइनल मुकाबला होना है. फैंस इस मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs sl asia cup 2023 final weather report

ind vs sl asia cup 2023 final weather report( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SL Final Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच में कल फाइनल मुकाबला होना है. फैंस इस मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पर बार-बार उन्हें एक सवाल परेशान कर रहा है कि अगर कल भी कोलंबो में बारिश आई, मैच नहीं हो सका, तो फिर क्या होगा? क्या टीम इंडिया की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा? या फिर एसीसी रिजर्व डे के अलावा भी कोई नए नियम ला सकता है. तो चलिए आपके सार सवालों के जबाव देते हैं. इस आर्टिकल में आपको सारी स्थिति साफ हो जाएगी. 

1. कैसा है अभी कोलंबो का मौसम?

अभी की बात करें तो आज धूप खिली हुई है. कल भी हमें भारत और बांग्लादेश के बीच पूरा 100 ओवर का मुकाबला देखने के लिए मिला था. यानी कह सकते हैं कि आज और कल हुए मैच की स्थिति देखें तो हालात काबू में नजर आ रहे हैं. हालांकि मैदान पर कवर्स डले हुए हैं. वो इसलिए कि बारिश आने पर कोई भी नुकसान ना हो.

2. कल अगर बारिश आई तो क्या हैं नियम

अब बात करें कल की तो अगर कल भी बारिश आती है, और मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो फिर परसों यानी 18 सितंबर के दिन एक बार फिर से मैच कराने की कोशिश होगी. इस बार फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर मान लीजिए रिजर्व डे पर भी बारिश आती है तो फिर ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच में बांट दी जाएगी. जैसा हम साल 2002 के एशिया कप में देख चुके हैं. 

3. क्या नियमों में हो सकता है बदलाव 

नियमों में बदलाव की बात करें तो अब मुश्किल लग रहा है. नहीं तो एशिया कप शुरू होने से पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आ रहीं थी, जिसमें बताया जा रहा था कि फाइनल में अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता बना दिया जाएगा. पर अभी तक इस तरह का कोई भी नियम नहीं बनाया गया है. 

Source : Sports Desk

Rohit Sharma asia-cup-2023 ind-vs-sl ASIA CUP 2023 FINAL Asia Cup 2023 Final Date Asia Cup 2023 Final Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment