Advertisment

IND vs SL : कौन हैं श्रीलंका के 20 साल के Dunith Wellalage? रोहित-कोहली समेत भारत के 5 प्लेयर्स को आउट कर रचा इतिहास

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें श्रीलंका के 20 साल के Dunith Wellalage ने भारतीय बल्लेबाजों को कहर बरपाया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Dunith Wellalage

श्रीलंका के Dunith Wellalage ने भारत के टॉप ऑर्डर को किया धवस्त( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Dunith Wellalage IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन श्रीलंका के 20 साल के डुनिथ वेलालेज भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे. उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया. डुनिथ वेललेज ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर डुनिथ वेलालेज ने भारत को पहला झटका दिया. उन्होंने Subman Gill को अपना शिकार बनाया. गिल 25 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने Team India के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को महज 3 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को वेलालेज ने चलता किया. Rohit Sharma 48 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान की फाइनल में हो सकती है भिड़ंत, बाबर आजम की टीम ऐसे मारेगी फाइनल में एंट्री

इसके बाद Dunith Wellalage ने अपने 7वें ओवर में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे केएल राहुल को चलता किया. राहुल 44 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या के रूप में अपना पांचवा विकेट चटकाया. हार्दिक 5 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ वेलालेज श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए. उन्होंने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो 2001 में चरिता बुद्धिका ने बनाया था.

कौन हैं डुनिथ वेलालेज?

श्रीलंका के डुनिथ वेलालेज का जन्म 9 जनवरी 2003 को हुआ था. उन्होंने जून 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 5.48 की इकॉनामी से 13 विकेट चटकाए हैं. 

Virat Kohli Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली asia-cup-2023 asia-cup ind-vs-sl kl-rahul रोहित शर्मा India VS Sri Lanka Dunith Wellalage WHO IS Dunith Wellalage कौन हैं डुनिथ वेलालेज shaubman gill डुनिथ वेलालेज करियर Wellalage
Advertisment
Advertisment