/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/34-2023-09-16t131159078-25.jpg)
ind vs sl final asia cup 2023( Photo Credit : News Nation Team )
IND vs SL Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का फाइनल होना है. मैच कोलंबो के मैदान पर है. दोनों ही देश चाहेंगे कि विश्व कप 2023 से ठीक पहले ये एशिया का विश्व कप अपने नाम किया जाए. जिससे विश्व कप के अंदर एक बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ एंट्री होगी. हालांकि दोनों ही टीमें कमाल का क्रिकेट खेल रहीं हैं. ऐसे में कहना मुश्किल हो सकता है कि कौन सी टीम बाजी मार ले जाएगी. इसलिए हम आपको श्रीलंका के उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिनसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को संभल कर रहना होगा.
मथीशा पथिराना
मथीशा पथिराना इस एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. 5 मैचों में 11 विकेट मथीशा पथिराना ले चुके हैं. इसलिए रोहित के साथ कोहली, गिल को मथीशा को आराम से खलने की जरूरत है. मथीशा पथिराना एशिया कप 2023 में एक बार 4 विकेट भी ले चुके हैं.
डुनिथ वेललेज
डुनिथ वेललेज अभी एक युवा खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्होंने दो ही मैच में दिखा दिया कि अनुभव इनके पास बहुत है. भारत के खिलाफ डुनिथ वेललेज ने कमाल की गेंदबाजी की थी. एशिया कप 2023 के 5 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. कोहली, गिल, रोहित सभी बड़े खिलाड़ी डुनिथ वेललेज का शिकार बन चुके हैं.
महेश थीक्षणा
अगला नाम है महेश थीक्षणा का. एशिया कप में महेश थीक्षणा 29 की औसत से 5 मैचों में 8 विकेट झटक चुके हैं. बड़े अहम मौकों पर महेश थीक्षणा विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि टीम इंडिया को इन 3 गेंदबाजों से बचकर रहना होगा. अगर कोई भी गलती बल्लेबाजों ने एशिया कप 2023 के फाइनल (Asia Cup 2023 Final) की फिर समस्या खड़ी हो सकती है. क्योंकि प्लेयर्स को डीएलएस नियम का भी ध्यान रखना है.
Source : Sports Desk