IND vs SL Playing 11: टीम इंडिया ने कल पाकिस्तान को सुपर 4 के पहले अपने मुकाबले में करारी शिकस्त दी. 228 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया. जिस तरीके से भारतीय टीम ने अपना खेल का प्रदर्शन किया वह काबिल-ए-तारीफ रहा. चाहे बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की, सभी विभागों में टीम इंडिया पाकिस्तान से कोसों आगे देखी. आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से है. लगातार दूसरे दिन मुकाबला होना कहीं ना कहीं टीम इंडिया के लिए थोड़ी परेशानी बन सकती है. लेकिन फाइनल के लिए टीम को जीतना जरूरी है. तो चलिए आपको बताते हैं इस मुकाबले के लिए क्या रह सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन.
टीम में बदलाव है मुश्किल
टीम इंडिया की तरफ से बदलाव हो, ऐसा मुश्किल लग रहा है. क्योंकि टीम ने कल शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा, गिल, केएल राहुल, विराट कोहली चारों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की गेंदबाजों की खूब धुनाई की. और जब बात गेंदबाजी की आई तो बुमराह, सिराज, ठाकुर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव इन सभी ने मिलकर बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. कुलदीप यादव ने पांच विकेट अपने नाम किए जो कि उनका एशिया कप में ये शानदार प्रदर्शन है. तो ऐसे में टीम इंडिया अपनी प्लेईंग 11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. वहीं श्रीलंका की बात करें तो टीम भी जीत कर आ रही है. तो ऐसे में कोई बदलाव इस टीम में हो वो भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SL Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SL Playing 11)
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा.
Source : Sports Desk