IND vs SL Toss Update: भारत और श्रीलंका के बीच में सुपर 4 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम पर हो रहा है. कल रात टीम इंडिया ने इसी मुकाबले पर रिकॉर्ड तोड़ पाकिस्तान को हराया 228 रनों मात दी थी. टीम इंडिया की पाकिस्तान के ऊपर वनडे में सबसे बड़ी जीत है. अब उसी को देखते हुए टीम इंडिया इस मुकाबले को भी अपने नाम करना चाहेगी. मैच की बात करें तो टॉस हो गया है भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. फैसला सही लग रहा है क्योंकि बारिश की आने की संभावना है. और बाद में जब डकवर्थ लुईस नियम आता है तो फिर गेंदबाजी करना थोड़ा आसान हो जाएगा. अब आपको बताते हैं कि आज टीम में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव है या फिर नहीं.
इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा.
प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा और गिल एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए शानदार ओपनिंग करना चाहेंगे. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर विराट कोहली के साथ केएल राहुल नजर आएंगे. जिस तरीके से इन दोनों बल्लेबाजों ने कल टीम को संभाला, वह काबिल-ए-तारीफ था. हार्दिक पांड्या, जडेजा फिनिशर की भूमिका निभाएंगे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ठाकुर के हाथ में तेज गेंदबाजी की कमान होगी. और कुलदीप यादव कल की शानदार फार्म को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे. कुलदीप ने कल पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आउट किया था. जिससे पाकिस्तान की टीम कभी उभर ही नहीं पाई.
भारत टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, एक्सर पटेल , श्रेयस अय्यर, प्रिसिध कृष्णा, तिलक वर्मा.
श्रीलंका टीम:
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा.
Source : Sports Desk