IND vs SL Rohit Sharma: रोहित शर्मा इस समय कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इस बड़े बल्लेबाज ने आज श्रीलंका के साथ मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित 22 रन के साथ 10 हजार के क्लब में शामिल हो गए हैं. एक ऐस क्लब जिसमें टीम इंडिया के चुनिंदा ही बल्लेबाज मौजूद हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद रोहित ये कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के करियर की बात करें तो 240 वनडे में 9978 रन अभी तक रोहित ने बनाए हैं. औसत रहा है 48.91 का और 90.19 के स्ट्राइक रेट से टीम के इस कप्तान ने रन बटोरे हैं.
कल विराट बने थे 13 हजारी
इससे पहले कल टीम के किंग कोहली ने कल अपने 13 हजार रन बनाए थे. कोहली सबसे कम मैचों में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बने थे. रोहित ने कल हुए पाकिस्तान मुकाबले में भी कमाल की फिफ्टी लगाई थी. जिसमें रोहित ने अपने अर्धशतक का अर्धशतक किया था. और आज एक और कप्तान साहब ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विश्व कप में रोहित पर सभी की नजर
एशिया कप के बाद विश्व कप 2023 शुरू होना है. रोहित से सभी को उम्मीद है कि टीम को कप्तानी के साथ आगे लेकर जाएं. रोहित ने इस कारनामें के लिए 241 पारियां ली हैं. इससे पहले विराट कोहली ने 205 पारियों में ये क्लब हासिल किया था. यानी रोहित दूसरे सबसे तेज इस क्लब में शामिल होने वाले खिलाड़ी हैं. फैंस के साथ टीम इंडिया के लिए भी ये खबर अच्छी है कि रोहित फॉर्म में वापस आ गए हैं. टीम के लिए ये खिलाड़ी शानदार शुरूआत अब दिलाएगा.
Source : Sports Desk