IND vs WI 2nd T20 Dream 11 Prediction : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज (8 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती दो मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. अब इस मैच को जीतकर भारत सीरीज में वापसी करना चाहेगा. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. आइए जानते हैं इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो आपके ज्यादा प्वाइंट्स दिला सकते हैं. वहीं पिछले मैच में गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. इस मैच में भी वह कमाल दिखा सकते हैं. तिलक वर्मा ने पहले और दूसरे मैच में कमाल की पारी खेली थी. ऐसे में अपने Dream11 टीम में उन्हें कप्तान बना सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने भी पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें उपकप्तान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 3rd T20 : मुश्किल में टीम इंडिया, आज भी मिलती है हार तो टूट सकता है 17 साल पुराना रिकॉर्ड!
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 ड्रीम11 प्रैडिक्शन
कप्तान- तिलक वर्मा
उपकप्तान- हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर- ईशान किशन, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शिमरन हेटमायर, कायल मायर्स
गेंदबाज- जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैक्कॉय.
प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाने आसान नहीं होने वाला है. पिछले टी20 मुकाबला यहां खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाया था. वहीं 6 बार यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.