India vs Hong Kong: पाकिस्तान(Pakistan) को हराने के बाद भारत(India) ने एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) में मजबूत शुरुआत की है. इसके बाद अब भारत और हांगकांग(India vs Hong Kong) आमने सामने हैं. इस मुकाबले को जीतने के बाद भारत सुपर फोर(Super 4) के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. हांगकांग ने भी एशिया कप में एंट्री के लिए एक मुश्किल सफर तय किया है. उन्होंने क्वालीफायर में तीनों मुकाबले जीतकर एशिया कप के ग्रुप स्टेज में एंट्री पाई है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या पिछले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने 3 विकेट लेने से साथ साथ एक अच्छी पारी भी खेलकर भारत की जीत दिलाई थी.
टीम इंडिया से रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने उतरे. केएल राहुल ने 39 गेंदों का सामना कर 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के देखने को मिले. दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का देखने को मिला.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना कर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली के बल्ले से एक चौका और तीन छक्के देखने को मिले. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों का सामना कर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले.
Source : Sports Desk