India vs Nepal Asia Cup 2023 : भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पल्लेकल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में भी बारिश का संकट मंडरा रहा है. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से पूरी तरह से धूल गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाई थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम बारिश की वजह से बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतर सकी. अब भारत बनाम नेपाल (IND vs NEP) मैच में भी बारिश की संभावना है.
पल्लेकल वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पल्लेकल में दिन की शुरुआत हल्की बारिश से हो सकती है. इसके बाद देर रात तक बूंदा-बांदी होने की संबावना है. दोपहर 2 बजे भारी बारिश हो सकती है. भारत और नेपाल के बीच मैच दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है. इसके लिए दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा. लेकिन अगर बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है. ज्यादा बारिश होने पर मैच को रद्द भी किया जा सकता है. बारिश की संभावना को देखते हुए ओवर भी घटाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'पड़ोसियों के टीवी बच गए...', बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर ऐसे आए फैंस के रिएक्शन
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान का मैच भी पल्लेकल में ही खेला गया था. मैच से पहले काफी बारिश हुई. इसके बाद टॉस के वक्त आसमान साफ हो गया था, लेकिन पहली इंनिंग शुरू होने के बाद फिर बूंदा-बांदी शुरू हुई जिसके बाद मैच कुछ देर के लिए रोका गया. इसके बाद बारिश बंद हो गई. फिर मैच शुरू हुआ. इस तरह भारत ने ऑल आउट होने तक 266 रन बना लिए. लेकिन फिर पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाई और मैच रद्द हो गया.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का नया कीर्तिमान, Asia Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद दोनों को एक-एक पाइंट मिला. पाकिस्तान ने नेपाल को हराकर 2 पॉइंट्स पहले ही हासिल कर लिए थे. लिहाजा उसने 3 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में एंट्री मार ली है, लेकिन भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए नेपाल को हर हाल में हराना होगा.